Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी के इस ज‍िले में तीन द‍िन बंद रहेंगे सभी स्‍कूल, डीएम ने जारी क‍िए आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 04:59 PM (IST)

    डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताब‍िक सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए व्‍यवस्‍था की जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्‍या न हो इसके ल‍िए विशेष तैयारी की जा रही है। पुलिस अधि‍कार‍ियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों को सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने को कहा गया है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

    Hero Image
    26 से 28 अगस्त तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्‍कूलों में छुट्टी।

    मुरादाबाद, ऑनलाइन डेस्‍क। यूपी के मुरादाबाद में सावन के आखि‍री सोमवार पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए 26 से 28 अगस्त तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्‍कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए सभी जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे लेकर शहर के अंदर पर होगी पुल‍िसकर्मि‍यों की तैनाती

    डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताब‍िक, सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए व्‍यवस्‍था की जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्‍या न हो, इसके ल‍िए विशेष तैयारी की जा रही है। पुलिस अधि‍कार‍ियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों को सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने को कहा गया है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

    सावन के आखि‍री सोमवार 28 अगस्त के लिए शुक्रवार से फिर से रूट डायवर्जन लागू क‍िया गया। अभी तक हाईवे पर एक साइड में कांवड़िये और दूसरी साइड में केवल कारें और दोपहिया चलाए जा रहे थे।

    मुरादाबाद में 26 से 28 अगस्‍त तक स्‍कूलों की छुट्टी   

    डीएम ने कहा क‍ि सावन के आखि‍री सोमवार की वजह से शहर में कांवड़ियों की संख्‍या बहुत होगी। ये संख्‍या शनिवार से ही बढ़ने लगेगी। ऐसे में 26 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक स्‍कूलों की छुट्टी की गई है।