Sanskarshala 2022 : इंटरनेट मीडिया की जानकारियों पर बिना पड़ताल के न करें विश्वास
Moradabad Sanskarshala 2022 मुरादाबाद के कांठ में स्थित डीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर सुदेश कुमार भटनागर ने बताया कि आज का युग इंटरनेट का युग है और जैसे-जैसे हम डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं हमें कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
Moradabad Sanskarshala 2022 : मुरादाबाद के कांठ में स्थित डीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर सुदेश कुमार भटनागर ने बताया कि आज का युग इंटरनेट का युग है, और जैसे-जैसे हम डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं हमें कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। आज संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है, परंतु इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री की साख को परखना सबसे बड़ी चुनौती है।
नकली समाचार दुर्भावनापूर्ण अफवाहें, मनगढ़ंत समीक्षाएं, फोटो और वीडियो आज अभूतपूर्व दर से फैल रहे हैं। इसकी सत्यता का आकलन करना कठिन कार्य बन गया है। क्योंकि कोई भी वेब पर कुछ भी लिख और पोस्ट कर सकता है। जानकारी अक्सर अधूरी है, अस्पष्ट, विरोधाभासी, पक्षपातपूर्ण या गलत हो सकती है।
आप जो इंटरनेट पर देखते हैं, आपको वही सही लगता है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप इंटरनेट पर जो देखते हैं जो आपको दिखाया जाता है वह सच है। इसलिए इंटरनेट पर दिखाई जाने वाली फोटो पोस्ट वीडियो, राजनीतिक विषयों आदि को देखते समय बहुत सावधान रहें और उसके आधार पर किसी की राय बनाएं या उसका मूल्यांकन करें।
इंटरनेट पर विज्ञापन उत्पाद की बढ़-चढ़कर तारीफ की जाती है। अतः किसी भी सामग्री को आनलाइन चुनते समय आपको उसकी रेटिंग तथा जिन लोगों ने उस प्रोडक्ट को उपयोग किया है, उसके बारे में उनकी टिप्पणियां को अवश्य पढ़ना चाहिए। सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे विज्ञापन आते हैं, जिसमें महंगी सामग्री सस्ते दामों पर बेची जाती है। परंतु किसी प्रकार का लालच करे बिना, खुले बाजार में भी उसकी सत्यता की जांच करनी चाहिए नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं।
ई-मेल आ रहे हैं, कि आपने इतने डालर जीत लिए हैं, उसकी बातों पर विश्वास ना करें या कोई इस प्रकार का लिंक टच ना करें। क्योंकि पलक झपकते ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है। कोई भी ट्रेडिंग या गेमिंग एप डाउनलोड, इंस्टाल न करें, जब तक इसके बारे में आपको सही जानकारी ना हो।
डिजिटल लेनदेन से लोगों को सहूलियत भले ही मिली है परंतु इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी बड़े हैं। आनलाइन घोटाले भी बहुत होते हैं। कोई भावनात्मक संदेश इंटरनेट के जरिए भेज कर किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम पर आपसे पैसों की डिमांड कर सकता है। ऐसी स्थिति से हर हाल में बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।