Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: आज से 15 मई तक नान इंटरलाकिंग के कारण मुरादाबाद रूट की 22 ट्रेनें निरस्त, कुछ के रूट डायवर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Tue, 09 May 2023 04:15 PM (IST)

    रोजा-मुरादाबाद रेलखंड के बंथरा रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग (एनआइ) के कारण 10 से 15 मई तक बरेली-मुरादाबाद रेलखंड की कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये जायेंगे।

    Hero Image
    रोजा-मुरादाबाद रेलखंड के बंथरा रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग से 10 से 15 मई तक बरेली-मुरादाबाद रेलखंड की ट्रेनें निरस्त।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : रोजा-मुरादाबाद रेलखंड के बंथरा रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग (एनआइ) के कारण 10 से 15 मई तक बरेली-मुरादाबाद रेलखंड की कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। गर्मी में छुट्टी बिताने के लिए इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त: 

    14235/36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस,10 से 14 तक, 14307/08 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस 10 से 15 तक, 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 13 और 14,15012 चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 14 और 15 मई, 12483/84 लखनऊ -आनंद विहार डबल डेकर 14 मई, 22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 12 से 15 तक, 22454 मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस- लखनऊ 13 से 16 तक,15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस 13 और 14 मई, 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस 15 और 16 मई,14511 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 14 और 15 मई, 14512 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस 14 और 15 मई, 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 13 और 14 मई, 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14 और 15 मई,12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 14 और 15 मई,12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 15 और 16 मई,13257/58 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 14 और 15 मई,12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ 15 मई,12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ 13 मई को निरस्त रहेगी।

    इन ट्रेनों का बदलेगा रूट:

    सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 और 14 मई को, शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 11 एवं 15 मई को, लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस 12 और 14 मई को शाहजहांपुर-पीलीभीत होकर चलेगी। टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 मई को, टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 13 और 14 मई को, वहीं काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 13 और 15 मई को पीलीभीत-शाहजहांपुर से होकर चलेगी।

    देर से चलेंगी यह ट्रेनें:

    13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 13 और 14 को ,12588 जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 13 मई को जम्मूतवी से चार घंटे देरी से,12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 14 मई को चार घंटे, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस लालगढ़ से 13 और 14 मई को तीन घंटे की देरी से आरंभ होगी। ट्रेन 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 और 11 मई को और 15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 10 से 15 मई तक बीच रास्ते 90 मिनट तक रोकी जाएगी।