Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Road Accident: रामगंगा पुल के पास सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटा और भाई घायल

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:56 PM (IST)

    मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रामगंगा पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे प्रिया नामक एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में उसका चार वर्षीय बेटा और भाई घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रिया अपने भाई और बेटे के साथ रक्षाबंधन मनाने अपने मायके आ रही थी तभी यह दुर्घटना हुई।

    Hero Image
    रामगंगा पुल के पास सड़क हादसे में महिला की मौत

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित रामगंगापुल के पास गुरुवार 11 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में साइड मार दी। हादसे में महिला की मृत्यु हो गई। जबकि उसका चार वर्षीय बेटा और भाई घायल हो गए। दोनों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंढापांडे क्षेत्र के गांव नाजरपुर अक्कापांडे निवासी प्रिया की शादी साल 2020 में नार्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी निवासी फिजियोथेरेपिस्ट विशाल से हुई थी। एक बेटा प्रिंस है। रक्षाबंधन मनाने के लिए प्रिया गुरुवार सुबह अपने भाई प्रिंस के साथ बेटे रुद्र को लेकर मायके आ रही थी।

    11 बजे बाइक कटघर थाना क्षेत्र में बाईपास पर रामगंगापुल के पास पहुंची तभी किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक फिसलते हुए डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां देखते ही डाक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। घायल बेटे रुद्र का गांधीनगर और भाई प्रिंस का दलपतपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।