मुरादाबाद में सिलेंडर फटने से रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत; 10 झुलसे
मुरादाबाद के रामपुर रोड स्थित परी रेस्टोरेंट में रविवार को आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और 10 लोग झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
-1761506150691.webp)
मुरादाबाद के रामपुर रोड स्थित परी रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने रविवार रात हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। परी रेस्टोरेंट के ऊपर बने मकान में आतिशबाजी की चिंगारी से गैस सिलेंडर में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में तबाही मचा दी। आग की चपेट में आकर रेस्टोरेंट मालिक की मां मायादेवी की मौत हो गई। जबकि दंपती समेत एक ही परिवार के दस सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही।
रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव अपनी बेटी परी के नाम से यह दो मंजिला रेस्टोरेंट चलाते हैं। परिवार भी ऊपरी मंजिल पर रहता है। इसी दौरान बराबर के वेक्वेट हाल में बरात चढ़ रही थी, जिसमें हो रही आतिशबाजी की चिंगारी मकान में जा गिरी और सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
कुछ ही देर में एक-एक कर पांच गैस सिलेंडर फट गए। धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहशत में आ गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह सूचना फायर ब्रिगेड को दी। ग्यारह फायर टेंडर मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में फंसे लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने तीसरी मंजिल से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
झुलसे लोगों में प्रदीप श्रीवास्तव, पत्नी शिवानी सक्सेना, बच्चे परी व वैभव, बहन साधना, बहनोई सचिनभटनागर (कांठ निवासी), पिता जयप्रकाश, भांजे शौर्य, अभिनव और वंश शामिल हैं। इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसपीसिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि कई लोग झुलसे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों का उपचार चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।