Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मकान बेचना चाहता था पति, इसलिए मार डाला'... दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी मुरादाबाद के युवक की हत्या

    पांच जून को कोटद्वार में आमसौड़ गांव के पास सड़क किनारे मिला था मुरादाबाद व हाल नई दिल्ली निवासी रवींद्र का शव।

    By Abhishek Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 22 Jun 2025 01:39 PM (IST)
    Hero Image

    मुरादाबाद के रामगंगा विहार फेस वन स्थित मृतक रविंदर का घर बंद दिखाई दिया।जागरण

    जागरण टीम, मुरादाबाद। 15 दिन पहले नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसौड़ गांव के समीप सड़क किनारे मृत मिले मुरादाबाद व हाल निवासी नई दिल्ली निवासी रवींद्र की हत्या की गई थी। रवींद्र की हत्या दूसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के केंद्र में प्रेम संबंध के अलावा मुरादाबाद का एक मकान भी बताया जा रहा है, जिसे रवींद्र बेचना चाहता था और उसकी दूसरी पत्नी इसका विरोध कर रही थी। प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के बाद पत्नी रीना सिंधु मुरादाबाद के आवास रहने लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच जून को मिली थी लाश

    पांच जून को कोटद्वार में आमसौड़ गांव से करीब एक किमी पहले पुलिस को सड़ा-गला शव मिला था। मृतक की पहचान रवींद्र (56) पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी व हाल निवासी रजोकरी, थाना बसंत कुंज साउथ (नई दिल्ली) के रूप में हुई थी। प्रकरण में मंगलवार रात मृतक के भाई राजेश कुमार ने रवींद्र की दूसरी पत्नी रीना सिंधु पर उसकी हत्या का संदेह जताते हुए कोटद्वार कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने गुरुवार को उसे बिजनौर उत्तर प्रदेश के नगीना में प्रेमी पारितोष कुमार निवासी ग्राम सराय पुरैनी, नगीना के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

    पूछताछ में कबूली हत्या

    पूछताछ में उसने अपनी प्रेमिका व मृतक की दूरी पत्नी रीना सिंधु के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद पहुंच गई। सिविल लाइंस थाने की पुलिस को साथ लेकर मुरादाबाद के आवास पहुंच गई। पहले उत्तराखंड पुलिस ने आवास ही आरोपित महिला से पूछताछ की और उसके बाद हिरासत में कर साथ ले गई। जहां महिला ने भी पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। बताया जाता है कि रवींद्र कई साल से दिल्ली रहने लगे थे। मुरादाबाद के मकान में मां रहती है और कभी-कभी मृतक भी पत्नी के साथ पहुंच जाते थे।

     

     

     

    सड़क किनारे मृत मिले मुरादाबाद व हाल निवासी नई दिल्ली निवासी रवींद्र की हत्या 

    15 दिन पहले नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसौड़ गांव के समीप सड़क किनारे मृत मिले मुरादाबाद व हाल निवासी नई दिल्ली निवासी रवींद्र की हत्या की गई थी। रवींद्र की हत्या दूसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के केंद्र में प्रेम संबंध के अलावा मुरादाबाद का एक मकान भी बताया जा रहा है, जिसे रवींद्र बेचना चाहता था और उसकी दूसरी पत्नी इसका विरोध कर रही थी। प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के बाद पत्नी रीना सिंधु मुरादाबाद के आवास रहने लगी थी।

     

    पांच जून को मिली थी लाश

    पांच जून को कोटद्वार में आमसौड़ गांव से करीब एक किमी पहले पुलिस को सड़ा-गला शव मिला था। मृतक की पहचान रवींद्र (56) पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी व हाल निवासी रजोकरी, थाना बसंत कुंज साउथ (नई दिल्ली) के रूप में हुई थी। प्रकरण में मंगलवार रात मृतक के भाई राजेश कुमार ने रवींद्र की दूसरी पत्नी रीना सिंधु पर उसकी हत्या का संदेह जताते हुए कोटद्वार कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने गुरुवार को उसे बिजनौर उत्तर प्रदेश के नगीना में प्रेमी पारितोष कुमार निवासी ग्राम सराय पुरैनी, नगीना के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

     

    पूछताछ में कबूली हत्या

    पूछताछ में उसने अपनी प्रेमिका व मृतक की दूरी पत्नी रीना सिंधु के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद पहुंच गई। सिविल लाइंस थाने की पुलिस को साथ लेकर मुरादाबाद के आवास पहुंच गई। पहले उत्तराखंड पुलिस ने आवास ही आरोपित महिला से पूछताछ की और उसके बाद हिरासत में कर साथ ले गई। जहां महिला ने भी पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। बताया जाता है कि रवींद्र कई साल से दिल्ली रहने लगे थे। मुरादाबाद के मकान में मां रहती है और कभी-कभी मृतक भी पत्नी के साथ पहुंच जाते थे।

    रीना बोली- मकान बेचना चाहता था रवींद्र, इसलिए मार डाला

    रीना ने बताया कि वह मुरादाबाद में सी-51, रामगंगा विहार, सिविल लाइन स्थित अपने आवास में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी। पारितोष अक्सर वहां फिजियोथेरेपी कराने आता था। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया। कुछ समय से रवींद्र उस मकान को बेचना चाहता था, जबकि रीना ऐसा नहीं चाहती थी। इसको लेकर उनमें अक्सर विवाद होता था। जब रवींद्र नहीं माना तो उसने पारितोष के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना डाली। इसके लिए रीना ने पारितोष को

    10 लाख रुपये देने की बात भी कही थी। योजना के तहत वह 31 मई को रवींद्र को पारितोष के नगीना स्थित घर ले गई। वहां दोनों ने उसे खूब शराब पिलाई। इसके बाद पारितोष ने फावड़े से रवींद्र की छाती व गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। रवींद्र के शव को दोनों उसकी एसयूवी-500 कार में डालकर रामनगर की ओर ले गए, लेकिन वहां शव फेंकने का मौका नहीं मिला। इस पर वह कोटद्वार आए और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। अगले दिन कार को नोएडा में किसी चौराहे के पास छोड़ा।

    मनमुटाव होने पर पहली पत्नी को छोड़ा, 22 वर्ष छोटी रीना से की दूसरी शादी

    रवींद्र प्रापर्टी डीलिंग करते थे। उसके स्वजन ने बताया कि वर्ष 2007 में रवींद्र का दिल्ली में पहली पत्नी आशा देवी से मनमुटाव हो गया और वह हरिद्वार आकर रहने लगे। यहां उसने वर्ष 2011 में खुद से लगभग 22 वर्ष छोटी हरिद्वार निवासी रीना सिंधु से शादी कर ली। इसके बाद रवींद्र ने दिल्ली व हरियाणा में अपनी करोड़ों की संपत्ति बेचकर मुरादाबाद में मकान बनाया। रवींद्र के पहली पत्नी से दो और दूसरी से एक बच्चा है। 

    तीन करोड़ रुपये का मकान बना हत्या की वजह

    मुरादाबाद के रामगंगा विहार में जो रवींद्र का मकान है उसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये हैं। मकान बेचने को लेकर रीना सिंधु से विवाद हो गया था। विवाद के चलते वह अक्सर यहीं पर रहती थी। रवींद्र का भी आना जाना रहता था, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि पत्नी ही हत्या करने की योजना बना चुकी है। अगर पुलिस की माने तो हत्या से एक दिन पहले ही वह मुरादाबाद आए थे। यहीं से पत्नी उन्हें बिजनौर लेकर गई थी। उसी के बाद हत्या की गई है। क्योंकि रीना सिंधु नहीं चाहती थी यह मकान बेचा जाए। वह इस मकान को कब्जा करने के बाद प्रेमी के साथ रहने की योजना बना रही थी, लेकिन पति हर योजना के आड़े आ रहा था। इसी के चलते हत्या कर दी गई।

    उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद आई थी। उन्होंने महिला से पूछताछ करने की बात थाने में आकर बताई। थाने की पुलिस को उनके साथ भेजा गया। वह पूछताछ के बाद महिला को हिरासत में कर साथ ले गए। मनीष सक्सेना, इंस्पेक्टर, सिविल लाइंस