Moradabad Rain Update: झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में जलभराव
मुरादाबाद में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है। सड़कों पर केवल कामकाजी लोग ही नजर आ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है। धान और गन्ने की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद है लेकिन शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है। गोलू में बसा के चलते छुट्टी कर दी गई। रानी प्रीतम कुमार स्कूल में बरसात के कारण छुट्टी रही। जो स्कूल खुले उनमें भी छुट्टी जैसा माहौल रहा। सड़क पर कामकाजी लोग ही बरसा में जाते नजर आए।
जिले भर में यह वर्षा हो रही है। कांठ रोड, दिल्ली रोड रामपुर रोड संभल रोड समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हो रही है। अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की कमी आई है। सोमवार को 27 डिग्री तापमान रहा।
दो दिन और तेज बारिश की संभावनाएं
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 2 दिन तेज वर्षा की संभावना जताई गई है। एक दिन पूर्व की पूरी दिन बादल छाए रहे थे और दिन भर फुहार पड़ी थी। सोमवार को लोग भीगते हुए गंतव्य को गए। धान व गन्ने की फसल के लिए यह वर्षा फायदेमंद बताई जा रही है।
इन जगहों पर हुआ जलभराव
बरसात की शहर में कई जगह जल भरा हुआ है। रामगंगा बिहार, अवंतिका कॉलोनी, दीनदयाल नगर, सूर्य नगर, विकास नगर, राम तलैया, काशीराम नगर, जेल रोड, जीएमडी रोड समेत शहर में कई जगह जल भरा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।