Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Rain Update: झमाझम बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त, धान की फसल के लिए राहत; मौसम विभाग का ये है अनुमान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:26 PM (IST)

    मुरादाबाद में तीसरे दिन भी झमाझम बारिश जारी रही जिससे गर्मी से राहत मिली पर कई इलाकों में जलभराव हो गया। कांठ रोड दिल्ली रोड जैसे मुख्य मार्गों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। भारी बारिश से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है खासकर मजदूरों के लिए।

    Hero Image
    मुरादाबाद में बारिश के पानी के बीच से निकलता बाइक सवार। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। तीसरे दिन भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार वर्षा से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं शहर के कई हिस्सों में जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। कांठ रोड, दिल्ली रोड, संभल रोड और रामपुर रोड समेत प्रमुख मार्गों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को शहर में 172 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार तक दो दिन में 200 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। भारी बारिश ने दैनिक जीवन पर गहरा असर डाला है। खासकर रोज़मर्रा की मजदूरी करने वाले लोगों की स्थिति कठिन हो गई है, क्योंकि जलभराव के कारण कामकाज प्रभावित हुआ।

    धान के लिए लाभकारी मान रहे 

    खेती की दृष्टि से यह बरसात धान की फसल के लिए लाभकारी मानी जा रही है। खेतों में पानी भरने से किसानों को सिंचाई की परेशानी से राहत मिली है। हालांकि, लगातार अधिक वर्षा होने से धान की फसल गिरने और नुकसान का खतरा भी जताया जा रहा है। इस प्रकार झमाझम बारिश ने शहरवासियों को जहां एक ओर राहत दी है, वहीं दूसरी ओर नई चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं।