Police Encounter: गो तस्करों से मुठभेड़, पुलिस ने पैर में गोली मारकर दो को किया गिरफ्तार!
मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी के इरादे से जा रहे दो तस्करों को रोकने की कोशिश की जिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुन्ना और जाहिद नामक दो तस्करों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोकशी के इरादे से निकले हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर पुलिस की गोकशी के इरादे से जा रहे दो गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। स्कूटी से शाहबाद रोड की ओर जा रहे गोतस्करों को चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुन्ना और जाहिद के पैर में गोली मारकर दबोच लिया।
पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग गोकशी के इरादे से निकले थे। यह जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो स्कूटी से शाहबाद रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को स्कूटी पर आते हुए दो लोग दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी।
दो तस्करों को पैर में गोली मारकर दबोचा
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर मुन्ना निवासी गली नंबर नौ जाहिद नगर करुला और नफीस अली निवासी गली नंबर एक जाहिद नगर करुला के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।