Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Encounter: गो-तस्करों से मुरादाबाद पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से चार बदमाश हुए घायल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:02 AM (IST)

    मुरादाबाद में पाकबड़ा और भोजपुर पुलिस ने गो-तस्करों के साथ मुठभेड़ की जिसमें चार तस्करों को गोली लगी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से पशु वध के उपकरण बरामद किए। मुठभेड़ के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने अस्पताल में घायलों से पूछताछ की। पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर गोहत्या करने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। पाकबड़ा और भोजपुर पुलिस की मंगलवार रात अलग-अलग स्थानों पर गो-तस्करों से मुठभेड़ हाे गई। चार के पैरों में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा तो एक को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

    घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गो-तस्करों के पास से पशु वध के उपकरण, तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद किए गए है। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा सिटी कार में मिला था मांस

    एक सितंबर की रात पाकबड़ा क्षेत्र में होंडा सिटी कार मिली थी। जिसमें मांस मिला था। गो-तस्कर मौके से भाग गए थे। पाकबड़ा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई न करते हुए मामले को रफादफा करने का प्रयास किया था, लेकिन एसएसपी को जानकारी हुई तो उन्होंने इंस्पेक्टर मनोज कुमार समेत दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

    कार मालिक को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

    कार मालिक कुंदरकी के मोहल्ला सादात पश्चिमी मो. शमी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ में अपने साथी कुंदरकी के सद्दाम और छजलैट के सराय खजूर निवासी कल्लू उर्फ नासिर के नाम बताए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश में लगी थी। मंगलवार रात पुलिस पाकबड़ा डींगरपुर मार्ग पर लालपुर गंगवारी चौराहे पर खड़ी थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाए दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की।

    चार के लगी गाेली

    इस दौरान सद्दाम के दाहिनी पैर और कल्लू उर्फ नासिर के बायी पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर भोजपुर इंस्पेक्टर शरद मलिक टीम के साथ मंगलवार रात करीब दस बजे आंवला घाट रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली की हमीरपुर के जंगल में कुछ गोतस्कर एक गोवंश को लेकर गोहत्या करने गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने हमीरपुर के जंगल घेराबंदी कर दी। रात करीब दस बजे जंगल में तीन युवक नजर आए।

    पुलिस के पीछा करने पर फिसली बाइक

    पुलिस को देख तीनों बाइक पर सवार होकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक फिसल गई। बाद में आरोपित पैदल ही पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस के जवाबी फायरिंग में दो के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गए। जबकि मौके से भाग रहे तीसरे को पुलिस ने कांबिंग करके पकड़ लिया।

    घायलों की पहचान

    घायलों में से एक की पहचान भोजपुर के ही पीपलसाना निवासी वसीम उर्फ सद्दाम और दूसरे की पहचान गांव लालूवाला निवासी नूर मोहम्मद के रूप में हुई। जबकि कांबिंग करके पकड़े गए आरोपित की पहचान लालूवाला निवासी हसनैन के रूप में हुई।

    पुलिस ने घायल वसीम उर्फ सद्दाम और नूर मोहम्मद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार तीनों शातिर गो-तस्कर हैं। इनमें से हसनैन और वसीम उर्फ सद्दाम पहले से एक मुकदमे में वांछित चल रहे थे।