Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार में धोखा... शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला नर्स का शव

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:04 AM (IST)

    मुरादाबाद में महिला नर्स की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। आरोपी ने शव को गन्ने के खेत में फेंका था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है। नसरीन नाम की नर्स 24 अगस्त से लापता थी और पुलिस जांच में पता चला कि उसका गौसे आलम से प्रेम प्रसंग था। गौसे ने शादी का दबाव बनाने पर नसरीन की गला दबाकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बिलारी क्षेत्र के गांव साहूकारा रुस्तमनगर निवासी महिला नर्स नसरीन की उसके प्रेमी ने हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। 24 अगस्त से महिला नर्स गायब थी।

    पुलिस ने आराेपित प्रेमी की निशानदेही पर कुंदरकी क्षेत्र के गांव रुपपुर में गन्ने के खेत से शव को बरामद किया है। नर्स की गला दबाकर हत्या की है। नर्स प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर गन्ने के खेत से बरामद किया शव

    गांव साहूकारा रुस्तमनगर निवासी रिहासत हुसैन की बेटी समरीन नर्स थी। यह रोजाना रामपुर के सैफनी कस्बे के अजीत मार्केट में स्थित इनाया हैल्थ केयर क्लीनिक पर नर्स का काम करने के लिए जाती थी। नर्स का कुंदरकी क्षेत्र के गांव चक फाजलपुर निवासी गौसे आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से प्रेमी प्रेमिका के बीच अनबन चल रही थी।

    रोजाना की तरह 24 अगस्त को सुबह नसरीन क्लीनिक के लिए निकली थी। जब वह शाम को घर वापस नहीं लौटी तो स्वजन ने क्लीनिक पर फोन करके जानकारी की। उन्होंने नसरीन के न आने की जानकारी दी। उसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। रात भर नर्स का कुछ पता नहीं चला। 25 अगस्त को स्वजन ने बिलारी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

    पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर चेक की

    पुलिस ने नर्स की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो पता चला कि वह गौसे आलम से अक्सर फोन पर बात करती है। पुलिस ने शनिवार को उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसने नसरीन की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपित ने बताया कि विवाद के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गांव रुपपुर के जंगल में तहजीबुल के गन्ने के खेत में फेंक दिया।

    गन्ने के खेत से बरामद किया शव

    पुलिस शनिवार शाम आरोपित को लेकर गन्ने के खेत में पहुंची और शव को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार नर्स प्रेमी से शादी करना चाहती थी जबकि वह मना कर रहा था। वह लगातार प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी के चलते हत्या की बात सामने आई है।

    शादी का दबाव बनाने पर आरोपित प्रेमी ने महिला नर्स की गला दबाकर हत्या की है। उसे हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है। कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात