मुरादाबाद पुलिस ने देह व्यापार और मानव तस्करी गिरोह के सरगना सचिन समेत तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सोनकपुर ओवरब्रिज के पास घेराबंदी की जहाँ आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को घायल कर पकड़ लिया।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । लड़कियों और महिलाओं को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने और मानव तस्करी करने वाले सरगना सचिन समेत तीन और आरोपितों से मझोला पुलिस की शनिवार देर रात 10 बजे मुठभेड़ हो गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों के पैरों में गोली मारकर पकड़ लिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मझोला पुलिस को जानकारी मिली गिरोह के सरगना सचिन ठाकुर समेत तीन आरोपित सोनकपुर ओवरब्रिज के पास हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपितों ने कर दी फायरिंग
पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपितों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। आरोपित पिंकी भी इनके साथ थी। लेकिन वह फरार हो गई।
इनमें बरेली में बिसारतगंज क्षेत्र के अतरखेड़ी सचिन ठाकुर और हसीन, संभल में चंदौसी क्षेत्र के रुस्तमतगढ़ निवासी विकास चौहान शामिल हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंहऔर सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंची।
खुद ने भी गिरोह से खरीदी महिला, फिर की शादी
हसीन पांच साल से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है। इस दौरान वह ऐसी लड़कियों पर नजर रखता है जो घर से नाराज होकर आती हैं। गिरोह को बताकर उन्हें कांशीराम नगर तक पहुंचाता है। उसने खुद भी इसी गिरोह से एक महिला को खरीदकर शादी की थी। बाद में गिरोह में शामिल हो गया था।
हसीन ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। तीन साल पहले इसकी मुलाकात पिंकी और सचिन से हुई थी। उन्होंने रुपये लेकर शादी कराने की बात कही। 50 हजार रुपये देकर एक महिला खरीदी।
अब तक गिरोह के पांच गुर्गों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पिंकी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। सभी आरोपितों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होगी। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। - सतपाल अंतिल, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।