Moradabad News: नया मुरादाबाद के फ्लैट में पुलिस ने मारा छापा, 10 जुआरी पकड़े
मुरादाबाद पुलिस ने नया मुरादाबाद की समाजवादी आवास योजना के एक फ्लैट पर छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 3.52 लाख रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की गईं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस को शराब पीने के बाद हंगामा करने की भी शिकायतें मिली थीं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नया मुरादाबाद के समाजवादी आवास योजना के फ्लैट से पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.52 लाख रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की। यहां रात-रातभर जुआ खेला जा रहा था।
नया मुरादाबाद के फ्लैट से जुआ खेलते 10 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित जेल भेज दिए गए हैं। यहां जुआ खेले जाने की बात सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।