Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: नया मुरादाबाद के फ्लैट में पुलिस ने मारा छापा, 10 जुआरी पकड़े

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:36 PM (IST)

    मुरादाबाद पुलिस ने नया मुरादाबाद की समाजवादी आवास योजना के एक फ्लैट पर छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 3.52 लाख रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की गईं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस को शराब पीने के बाद हंगामा करने की भी शिकायतें मिली थीं।

    Hero Image
    मझोला थाने में पकड़े गए जुए के आरोपित। सो- पुलिस

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नया मुरादाबाद के समाजवादी आवास योजना के फ्लैट से पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.52 लाख रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की। यहां रात-रातभर जुआ खेला जा रहा था।

    पाकबड़ा छीपीवाला के प्रदीप गुप्ता, पाकबड़ा टिल्लू, सूर्य प्रकाश, सलमान, रोहताश, सौरभ दिवाकर, सचिन टांक, अब्दुल हसन, मसरार उर्फ फहीम, रोहित को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। शराब पीने के बाद हंगामें की भी कई शिकायतें पुलिस को मिल चुकी थीं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुए की धारा 836-25 के तहत कार्रवाई की है। आइपीएल में सट्टेबाजी के बाद मझोला पुलिस ने बुधवार की रात नया मुरादाबाद स्थित समाजवादी आवास योजाना के फ्लैट में छापा मार दिया। पुलिस टीम फ्लैट में घुसी तो हलचल मच गई। ताश की तीन गड्डियां और नोटों के बंडल रखे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने सभी को घेराबंदी करके मौके से दबोच लिया। उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव की ओर से सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

    नया मुरादाबाद के फ्लैट से जुआ खेलते 10 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित जेल भेज दिए गए हैं। यहां जुआ खेले जाने की बात सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।-  कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

    comedy show banner
    comedy show banner