मुरादाबाद पुलिस ने शारिक साठा गैंग के 3 सदस्य किए गिरफ्तार, 7 लग्जरी कारें बरामद
मुरादाबाद में मझोला पुलिस ने शारिक साठा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की सात लग्जरी कारें बरामद की हैं जिनमें से छह दिल्ली से और एक गाजियाबाद से चुराई गई थी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राजकुमार उर्फ राजू गगन गौतम और युनूस शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला पुलिस ने शारिक साठा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने सात लग्जरी कार बरामद की है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने राजकुमार उर्फ राजू निवासी इगलास अलीगढ़, गगन गौतम निवासी गांव चिरावदा थाना सदर पलवल हरियाणा और युनूस निवासी मुरलीपुरा जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों ने छह कार दिल्ली से और एक कार गाजियाबाद से चोरी की
इनके कब्जे से पुलिस ने साथ लग्जरी कार बरामद की है। आरोपित राजकुमार के खिलाफ दिल्ली, अलीगढ़ समेत दस थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गगन और युनूस के खिलाफ यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों ने 6 कार दिल्ली से और एक कार गाजियाबाद से चोरी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।