Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Nurse Rape Case: दुष्कर्म के आरोपी के पिता समेत सात को नोटिस, ग्राम समाज की जमीन पर बना है मकान

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 02:20 PM (IST)

    Moradabad News दुष्कर्म के आरोपी शाहनवाज के पिता कारी सगीर अहमद का मकान ग्राम समाज की जमीन पर बना है। तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर करने के बाद सात लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनको पंद्रह दिन में पक्ष रखने के लिए न्यायालय में बुलाया है। वहीं उसके द्वारा संचालित मदरसे के कागज अभी तक नहीं मिले हैं।

    Hero Image
    मुरादाबाद नर्स दुष्कर्म केस में फाइल फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाद सूत्र, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। नगर में काशीपुर रोड स्थित एबीएम हास्पिटल में नर्स से दुष्कर्म आरोपित शाहनवाज के पिता कारी सगीर अहमद का मकान ग्राम समाज की भूमि पर बना है। तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर करने के बाद सात लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनको पंद्रह दिन में पक्ष रखने के लिए न्यायालय में बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के एबीएम अस्पताल में 17 अगस्त की रात नर्स के साथ संचालक शाहनवाज ने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। पीड़ित नर्स के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शाहनवाज समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था। इस प्रकरण के बाद शाहनवाज की संपत्ति की जांच करने पहुंची राजस्व टीम को उसके पैतृक ग्राम राजपुर केसरिया में घर और मदरसा खाद के गड्ढों की भूमि पर बना मिला।

    सात लोगों को नोटिस

    पैमाइश करने के बाद लेखपाल शैलेंद्र यादव ने तहसीलदार न्यायालय में धारा-67 के तहत वाद दायर किया। इसमें तहसीलदार भूपाल सिंह ने शाहनवाज के पिता सगीर अहमद समेत सात लोगों को नोटिस जारी किए हैं। उनसे पंद्रह दिन में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।

    तहसीलदार ने बताया कि न्यायालय की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ नोटिस जारी होने के बाद राजपुर केसरिया के ग्रामीण भी तहसील पहुंचे। उन्होंने भी अपनी बात रखने के लिए समय मांगा है। एसडीएम मणि अरोड़ा ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जांच हो रही है जल्द आगे भी कार्रवाई होगी।

    दुष्कर्म के आरोपित के पिता से मांगा मदरसों से कागज

    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मदरसों की जांच के लिए कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क करके मदरसे की मान्यता के कागज मांगे गए थे लेकिन, अभी तक नहीं मिल सके हैं। नोटिस देकर मदरसा संचालक कारी सगीर अहमद से जमीन संबंधी जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि मदरसों की जमीन की स्थिति साफ होने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी।