Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:51 PM (IST)
मुरादाबाद के रुस्तमनगर सहसपुर में गौसे आलम नामक एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका जो एक नर्स थी की हत्या कर दी। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। नर्स उस पर शादी का दबाव बना रही थी और गौसे को पता चला कि वह किसी और से भी बात करती है।
संवाद सहयोगी, बिलारी । क्षेत्र के रुस्तमनगर सहसपुर की महिला नर्स की उसकी प्रेमी गौसे आलम ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और उसके बाद एक दूसरे से प्यार हो गया। नर्स आरोपित से शादी करने को दबाव बना रही थी। जबकि नर्स किसी और युवक से भी बात करती थी। इसलिए आरोपित शादी नहीं कर रहा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने आरोपित गौसे आलम और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। सहसपुर के मुहल्ला साहूकारा के रियासत हुसैन की बेटी समरीन जिला रामपुर के थाना सैफनी में एक क्लीनिक पर काम करती थी। उसका कुंदरकी क्षेत्र के गांव चक फाजलपुर निवासी गौसे आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 24 अगस्त को सुबह समरीन क्लीनिक के लिए निकली थी। जब वह शाम को घर नहीं लौटी तो स्वजन ने क्लीनिक पर फोन करके जानकारी की। उन्होंने समरीन के न आने की जानकारी दी। उसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।
सीडीआर निकलवाई तो पता चला
मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो पता चला कि वह गौसे आलम से अक्सर फोन पर बात करती है। पुलिस ने शनिवार को उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसने समरीन की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने शनिवार शाम गांव रुपपुर के जंगल से शव को बरामद किया था। पुलिस के अनुसार आरोपित गौसे आलम की समरीन से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया था।
प्रेमी को पता चला कि वह किसी और युवक से भी बात करती है। जबकि महिला नर्स लगातार गौसे आलम पर शादी करने का दबाव बना रही थी। आरोपित ने 24 अगस्त को समरीन को बिलारी बुलाया। जहां से अपाचे बाइक से कुंदरकी ले गया। कुदरकी बाइपास पर उसका साथी पहले से ही खड़ा था।
जैतपुर पट्टी के सामने से नहटौरा की ओर जाने वाली सड़क से रेलवे लाइन के पास पहुंचने पर बाइक खड़ी कर दी और गन्ने के खेत में ले जाकर दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में ही अंदर छिपा दिया। मोबाइल और सिम तोड़कर पर्स को जेतवाड़ा नदी में बहते पानी में फेंक दिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि गौसे आलम को जेल भेज दिया है। जबकि नाबालिग को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।