Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News : डकैती डालने पर दो भाइयों समेत तीन दोषियों को कैद; मानपुर गांव में 2018 में हुई थी घटना

    By Ritesh DwivediEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 10:14 PM (IST)

    भगतपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी नासिर हुसैन ने 30 नवंबर 2018 को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप थे कि 29 नवंबर की रात करीब 12 बजे घर के अंदर तीन-चार युवक घुस आए थे। आरोपितों ने सभी के सिर पर तमंचे लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की।

    Hero Image
    Moradabad News : डकैती डालने पर दो भाइयों समेत तीन दोषियों को कैद

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : भगतपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में बदमाशों ने डकैती डाली थी। पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को इस प्रकरण की सुनवाई पूरी होने के बाद एडीजे सात की कोर्ट ने दो सगे भाइयों समेत तीन दोषियों को चार साल आठ माह के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगतपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी नासिर हुसैन ने 30 नवंबर 2018 को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप थे कि 29 नवंबर की रात करीब 12 बजे घर के अंदर तीन-चार युवक घुस आए थे। आरोपितों ने सभी के सिर पर तमंचे लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

    इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की। 17 दिसंबर 2018 को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपित राहुल और उसके भाई नरेश निवासी रामनगला कुंदरकी व मोहन निवासी शिवपुरी कालोनी बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सात मनीष कुमार की कोर्ट में चल रही थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र सिंह कश्यप ने बताया कि इस मामले आरोपित राहुल, नरेश और मोहन ने दोषी करार देते हुए चार साल आठ माह के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही प्रत्येक दोषी पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।