Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News : मायके में बेटी से मिलने गया पिता, कमरे में पंखे पर लटक रहा था शव- पति हुआ मौके से फरार

    Updated: Mon, 19 Aug 2024 08:26 PM (IST)

    सूचना पर पहुंचे सीओ बिलारी राजेश कुमार तिवारी मैनाठेर इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह चेयरमैन के प्रतिनिधि मंगलसेन सैनी ने समझाया कि ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद मायके वाले माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। किरनमई की मौत के बाद ससुराल वाले फरार हो गए।शक में मायकेवाले पड़ोस के घर में घुस गए और मारपीट पर उतारू हो गए।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    संसू, जागरण.मैनाठेर। दहेज के लिए विवाहिता का गला घोंटकर रविवार देर रात ससुरालवालों ने फंदे पर लटका दिया। पिता हरद्वारी की तहरीर पर आरोपित पति अमरजीत, ससुर गिरवर, सास कांता, जेठ अभय सिंह, प्रेम सिंह, ननद रिंकी व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजरत नगर गढी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर चमरान संभल निवासी हरद्वारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने इकलौती बेटी किरनमई की शादी चार माह पहले सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी अमरजीत के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। जब पति व ससुराल के अन्य लोग उसे बुरी तरह परेशान करने लगे तो उसने पूरी बात बतायी।

    ससुराल वाले आए दिन करते थे प्रताड़ित

    इसके बाद ससुराल में पंचायत के जरिये एक लाख रुपये कैश दिया, लेकिन इसके बाद भी उसको प्रताड़ित करने का क्रम जारी रहा। रविवार को देर रात बेटी कमरे में सो रही थी। तभी पति अमरजीत ने स्वजन के साथ मिलकर उसे गला दबाकर मार डाला और रस्सी का फंदा लगाकर पंखे पर लटका दिया। बेटी की मौत की खबर पर उसकी ससुराल पहुंचे तो सभी लोग फरार हो गए थे। पुलिस ने फंदे से लटका शव उतारना चाहा तो मायके वालों ने हंगामा कर दिया।

    सूचना पर पहुंचे सीओ बिलारी राजेश कुमार तिवारी, मैनाठेर इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह, चेयरमैन के प्रतिनिधि मंगलसेन सैनी ने समझाया कि ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद मायके वाले माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। किरनमई की मौत के बाद ससुराल वाले फरार हो गए।

    शक में मायकेवाले पड़ोस के घर में घुस गए और मारपीट पर उतारू हो गए। पड़ोसी ने विरोध किया तो पथराव शुरू हो गया। बीच बचाव करने पहुंची पुलिस ने भी भाग कर किसी तरह जान बचाई। किरनमई छह भाइयों की इकलौती बहन थी। राखी के दिन बहन की मौत से जहां भाइयों की कलाई सूनी रह गई, वहीं उन्होंने उसके शव को कंधा दिया।