Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: फर्जी मार्कशीट से नौकरी हासिल कर की 32 साल तक नौकरी, पर्दाफाश के बाद हुआ निलंबन और मुकदमा दर्ज

    By Pradeep K ChaurasiaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 10:56 PM (IST)

    सिविल लाइन थाना में प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने तहरीर दी है कि पोर्टल पर शिकायत मिली थी कि सहायक लिपिक अरविंद मोहन शर्मा ने फर्जी मार्कशीट के आधार प ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोपित अरविंद मोहन शर्मा का फाइल फोटो। सौ. डाक विभाग

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता: फर्जी मार्कशीट के आधार पर डाक विभाग में लिपिक के पद पर काम करने अरविंद मोहन शर्मा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच के बाद आरोपी लिपिक निलंबित है।

    सिविल लाइन थाना में प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने तहरीर दी है कि पोर्टल पर शिकायत मिली थी कि सहायक लिपिक अरविंद मोहन शर्मा ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर वर्ष 1990 में डाक विभाग में नौकरी प्राप्त की थी। फाइल में आरोपी लिपिक द्वारा राजकीय इंटर कालेज से वर्ष 1982 हाईस्कूल उत्तीर्ण की मार्कशीट लगाई थी। मार्कशीट में 368 अंक अंकित है। वर्ष 1985 में इंटर का मार्कशीट है, जिसमें 344 अंक अंकित हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका सत्यापन राजकीय इंटर कालेज मुरादाबाद व माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से कराया गया। सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अरविंद मोहन शर्मा को हाईस्कूल में 208 और इंटर में 214 अंक मिले थे। फर्जी मार्कशीट तैयार कर नौकरी प्राप्त की थी। इसके बाद पांच दिसंबर को मुख्य डाकघर में तैनात अरविंद मोहन गुप्ता को निलंबित कर दिया था और स्पष्टीकरण मांगा था। आरोपी 32 साल से फर्जी मार्कशीट नौकरी कर रहा था।

    प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू

    प्रवर डाक अधीक्षक के तहरीर पर सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच सहायक डाक अधीक्षक से कराई गई थी, इसमें सहायक लिपिक अरविंद मोहन शर्मा फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी करना पाया गया था। इसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।