Moradabad News : पहली को तलाक, दूसरी से तीन बच्चे, तीसरी को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
महिला के अनुसार पहला निकाह 2011 में कटघर मकबरा के युवक से हुआ था। उनका एक बेटा भी है। पति से रजामंदी से तलाक हो गया था। इसके बाद वह इंद्राचौक स्थित अपनी मां के घर में रह रहीं थी। इसी बीच जिगर कालोनी जे-ब्लाक में अलीमउद्दीन से मुलाकात हुई जिसे पहले से जानती थी। नजदीकी बढ़ी तो उन्होंने साथ रखने का भरोसा दिलाया और निकाह करने का वादा किया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : सिविल लाइंस के जिगर कालोनी के फ्लैट में महिला को शादी काे झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। हैरानी यह कि आरोपित पहली पत्नी को तलाक दे चुका है। दूसरी पत्नी से तीन बच्चे हैं। तीसरी को शादी का झांसा देकर बाकायदा फ्लैट में रख। महिला के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है। आरोप है कि आरोपित बहाने से महिला का सभी सामान भी समेटकर भी ले गया।
2011 में हुआ था पहला निकाह
महिला के अनुसार, उसका पहला निकाह 2011 में कटघर मकबरा के युवक से हुआ था। उनका एक बेटा भी है। पति से रजामंदी से तलाक हो गया था। इसके बाद वह इंद्राचौक स्थित अपनी मां के घर में रह रहीं थी। इसी बीच जिगर कालोनी जे-ब्लाक में अलीमउद्दीन से मुलाकात हुई जिसे पहले से जानती थी। नजदीकी बढ़ी तो उन्होंने साथ रखने का भरोसा दिलाया और निकाह करने का वादा किया।
इसके बाद अपनी पत्नी बच्चों से अलग मकान लेकर देने की बात कही। विल्सोनिया स्कूल के सामने डा शाह के बराबर में फ्लैट में अपना सामान आदि लेकर फ्लैट में रहने आ गई। जिस पर मायके वालों ने संबंध विच्छेद कर लिए। इधर, आरोपित ने दुष्कर्म किया। निकाह के दबाव पर बहाने से सहेली के घर भेजकर फ्लैट का सभी सामान और एक लाख 90 हजार रुपये लेकर भाग गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अध्यक्ष की पत्नी ने कार्रवाई के लिए डीएम को दिया पत्र
पाकबड़ा : पूर्व अध्यक्ष के बेटे और वर्तमान अध्यक्ष की फोन पर हुई बातचीत में अभद्रता के साथ गाली गलौच करने और आडियो प्रसारित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ डीएम से मिले। अध्यक्ष की पत्नी ने डीएम को पूर्व अध्यक्ष के बेटे के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर पंचायत पाकबड़ा के पूर्व अध्यक्ष खेमवती देवी के पुत्र रामरक्षपाल उर्फ रिंकू द्वारा अपने करीबी के फोन से वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद याकूब के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच की गई थी। उसकी आडियो को इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया गया था। सोमवार को अध्यक्ष याकूब अपने समर्थकों के साथ डीएम अनुज सिंह से मिले।
अध्यक्ष की पत्नी रेशमा ने पूर्व अध्यक्ष के बेटे रिंकू गोस्वामी के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रेशमा ने शिकायती पत्र देकर बताया कि पुराना थाने के पीछे रहने वाले सरफराज ने अपने फोन से पूर्व अध्यक्ष के बेटे रिंकू से मेरे पति याकूब से बात कराई। उसके बाद पूर्व अध्यक्ष के बेटे रिंकू ने मेरे पति याकूब के साथ अभद्रता कर गाली गलौच की। डीएम अनुज सिंह ने अध्यक्ष याकूब को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। वही अध्यक्ष याकूब ने अपने समर्थकों से कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें। कानून अपना काम करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।