Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे बच्चे, हर्बल पार्क में मिलेगी सुविधा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 04:57 PM (IST)

    Moradabad Herbal Park मनोरंजन के लिए हर्बल पार्क को विकसित किया जा रहा है। अब यहां बच्चों को ऊंट की सवारी भी करने को मिलेगी। शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सीमा पर एक विशाल प्रवेश द्वार बनाने के आर्किटेक्ट नियुक्त किया जा रहा है।

    Hero Image
    Moradabad Herbal Park : शहर को सुंदर बनाने के लिए बनेगा विशाल द्वार। सांकेतिक फोटो

    मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Herbal Park : मनोरंजन के लिए हर्बल पार्क को विकसित किया जा रहा है। अब यहां बच्चों को ऊंट की सवारी भी करने को मिलेगी। शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एनएच-24 पर प्राधिकरण की सीमा प्रारम्भ होते एक विशाल प्रवेश द्वार बनाने के आर्किटेक्ट नियुक्त किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीए उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि नया मुरादाबाद योजना के सेक्टर-नौ में विकसित हर्बल पार्क को और अधिक सुंदर बनाया जा रहा है। जन-सामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मुरादाबाद-दिल्ली मुख्य मार्ग से आने जाने के लिए ई-रिक्शा की सुविधा हर्बल पार्क तक आने की अनुमति रहेगी।मनोरंजन के लिए ऊंट की सवारी भी कराने की व्यवस्था की जा रही है। खूबसूरती के लिए बड़ा तिरंगा झंडा लगाया है।

    हर्बल पार्क में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमे हर्बल व औषधीय वृक्ष लगाए जाएंगे। नगर के सुनियोजित विकास के लिए पूर्व से आमंत्रित निविदा के माध्यम से 160 लाख के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें नया मुरादाबाद योजना में प्रकाश व्यवस्था, साइनिज बोर्ड वाटर लाइन अनुरक्षण के कार्य सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त नया मुरादाबाद के सेक्टर-16 बी से दिल्ली मुरादाबाद मार्ग तक एप्रोच रोड का कार्य 23.24 लाख प्रारम्भ हो चुका है। मुरादाबाद शहर के विकास के लिए ड्राफ्ट महायोजना-2031 तैयार की जा चुकी है। आपत्ति दाखिल करने की 24 अप्रैल से एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है।

    रोजगार में में पहुंची 51 कंपनियां : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में में 499 अभ्यर्थियों में कुल 165 को नौकरी मिली। कुल 51 कंपनियों ने साक्षात्कार के आधार पर नौकरी के लिए चयन किया गया। मेले का शुभारम्भ जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। डिजाइनको मुरादाबाद, पशुपति एक्रीलोन ठाकुरद्वारा, जीनस पेपर्स अगवानपुर, आकांक्षा आटोमोबाईल, अर्जुन बासु हुंडाई, आशीष आटोमोबाइल, दीवान शुगर मील, सीएलगुप्ता आइ इन्सटीट्यूट, मार्क इम्पेक्स समेत अन्य कंपनियां पहुंची।

    नौकरी के लिए चयन से अभ्यर्थियों के चेहरों पर चमक थी। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, आइटीआइ के प्रधानाचार्य टीपी कौशिक, संयुक्त निदेशक एमआर उस्मानी, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र अनुज कुमार, सहायक निदेशक सेवायोजन कमल किशोर, मेला प्रभारी मोहनीश कुमार, वरिष्ठ सहायक उमेश चन्द्र सिंह मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner