Moradabad News : RTE के नाम पर 41 लाख हड़प गए स्कूल वाले, अब वसूली का नोटिस जारी
इसमें भगतपुर ब्लाक के रामवती मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय भगवानदास इंटर कालेज एनकेएस पब्लिक जूनियर हाईस्कूल और एनकेएस पब्लिक एजुकेशन अकादमी में आरटीई के तहत बच्चों को गलत जानकारी दी गई। स्कूल में आरटीई के तहत पंजीकृत बच्चे नहीं मिले तो कहीं पंजीकृत बच्चों की सापेक्ष बहुत कम विद्यार्थी उपस्थित मिले।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई)। यह वह अधिनियम है, जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई करने का अवसर मिलता है। लेकिन, स्कूल प्रबंधन इन्हीं बच्चों का पैसा हड़पने में लगे हैं।
भगतपुर ब्लाक के चार स्कूलों में आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चों की गलत जानकारी देकर 41 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। इस पर बीएसए ने संबंधित स्कूलों को रिकवरी नोटिस जारी किया है।
जिन स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चे अध्ययनरत हैं, उन्हें शासन की ओर से प्रतिपूर्ति दी गई थी। पिछले माह शासन की ओर से प्रतिपूर्ति बजट जारी हुआ।
इसमें भगतपुर ब्लाक के रामवती मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय, भगवानदास इंटर कालेज, एनकेएस पब्लिक जूनियर हाईस्कूल और एनकेएस पब्लिक एजुकेशन अकादमी में आरटीई के तहत बच्चों को गलत जानकारी दी गई। कहीं स्कूल में आरटीई के तहत पंजीकृत बच्चे नहीं मिले तो कहीं पंजीकृत बच्चों की सापेक्ष बहुत कम विद्यार्थी उपस्थित मिले।
जांच को बनाई गई समिति और पटल सहायक ने स्कूल प्रबंधन से समझौता कर गलत तरह से रिपोर्ट तैयार बजट जारी करा दिया। शिकायत मिलने पर जांच हुई तो गड़बड़ी का मामला सामने आया।
बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि संबंधित स्कूलों को रिकवरी का नोटिस जारी किया है। साथ ही स्कूल प्रबंधन को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। खंड शिक्षाधिकारी नगर मनोज कुमार बोस, सुरेंद्र सिंह और बीईओ छजलैट जगदीश कुमार को भी नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।