Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: एक लाख घरों से टैक्स वसूली का लक्ष्य तय, 10 पार्कों में बनेंगे ओपन जिम; निगम की बैठक में व्यवस्था तय

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 01:02 PM (IST)

    Moradabad News नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक कर कई अहम निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को एक लाख घरों से वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा शहर के सभी 9 प्रभारी को प्रतिदिन 15 दिन तक सफाई व्यवस्था चेक करनी होगी और इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को देनी होगी।

    Hero Image
    Moradabad News: मुरादाबाद का फाइल फोटो इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नगर निगम में सोमवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक ली। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को एक लाख घरों से वसूली का लक्ष्य निर्धारित दिया है जिसमें 15 अक्टूबर तक 50 हजार घरों से वसूली करने को अनिवार्य रूप से निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में हुई बैठक में डोर टू डोर कलेक्शन में लापरवाही करने वाली कंपनियों के काम की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं।

    शहर के सभी 9 प्रभारी को प्रतिदिन 15 दिन तक सफाई व्यवस्था चेक करनी होगी और इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को देंगे। दीपावली को लेकर भी तैयारी अभी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

    दस पार्कों में ओपन जिम विकसित करेंगे

    दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा के निकट सौंदर्यीकरण कर क्योस्क लगवाये जाने एवं वेडिंग जोन बनाये जाने, नगर निगम सीमान्तर्गत बारात घरो द्वारा फुटपाथ पर अवैध पार्किंग कर वाहन खड़े करने वालों और सौन्दर्यीकरण किए गए जगह से पार्किंग को हटाये जाने को सख्त निर्देश दिये गये। अगले सात दिवस के भीतर नगर निगम के कम से कम 10 पार्कों में ओपन जिम विकसित कर उद्घाटन किये जाने हेतु तैयार करने, राहगीरों द्वारा सड़क पार करने की समस्या के दृष्टिगत स्टेशन से मुसाफिरखाने तक एवं हरथला की सड़कों पर दोनो साइड पटरी पर रैम्प बनाये जाने हेतु निर्देशित किया।

    काठ रोड पर लगेगा सौ फुट ऊंचा तिरंगा झंडा

    महानगर में गागन पुल, रामंगगा पुल, काठ रोड पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाये जाने एवं मूढ़ापाण्डे स्थित हवाई अण्डे पर 100 फुट ऊंचे तिरंगे झंडे के साथ-साथ आकर्षक कलाकृति भी विकसित की जाने को निर्देशित किया। ज्योतिबाफुले द्वार पर सौन्दर्यकरण कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर पैनल लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया। नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा जिन आवास पर अवैध कब्जा किया हुआ है, उनका आवंटन निरस्त कर आवास को खाली कराये जाने के निर्देश दिए। 

    स्वच्छता कार्य संबंधी दिए निर्देश

    कर्मचारियो से संबंधित प्रकरण पेंशन, ग्रेच्यूटी, ईपीएफ का जल्द से जल्द निपटारा करने, 20 वार्डों में सफाई व्यवस्था करने वाली कंपनी से तीन वर्ष के आधार पर अर्थ दंड वसूलने के निर्देश दिए। साथ ही 50 वार्डों में कार्य प्रारम्भ कर रही संस्था आयूशी हाईजीन एव केयर के कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण किये जाने को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

    ये रहे मौजूद

    बैठक में अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार,अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, मुख्य का निर्धारण अधिकारी आरती सिंह,मुख्य अभियंता डीसी सचान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।