Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR in UP: निगम कर्मचारियों को भी मिल गई नई जिम्मेदारी, यूपी में एसआईआर को लेकर लेटेस्ट अपडेट 

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 03:58 PM (IST)

    मुरादाबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम में तेजी लाने के लिए नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को भी शामिल किया है। राजस्व विभाग और सफाई कर्मचारियों को एसआईआर फार्म भरवाने और बीएलओ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कदम बीएलओ पर बढ़ते दबाव को कम करने और समय पर पुनरीक्षण कार्य पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है। समय पर फार्म जमा न करने पर मतदाता सूची से नाम कट सकता है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) के काम में बीएलओ पर बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब निगम के फील्ड में रहने वाले कर्मचारियों में राजस्व विभाग के कर्मचारी, सफाई निरीक्षक और सफाई नायक भी एसआइआर फार्म भरवाने में सहायता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएलओ को घर-घर भेजकर एसआइआर फार्म बांटने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग फार्म भरकर वापस नहीं दे रहे हैं। बीएलओ कभी फोन, तो कभी घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन प्रविष्टियां पूरी नहीं हो रही हैं। इससे एसआइआर का कार्य निर्धारित समय से पिछड़ रहा है।

    स्थिति को सुधारने के लिए नगर निगम ने अपने फील्ड कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। ये कर्मचारी वार्डों में जाकर एसआइआर फार्म भरवाएंगे और उसे बीएलओ तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। अधिकारी रोजाना कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि महानगर के 70 वार्डों में निगम के कर्मचारी भी बीएलओ का सहयोग करेंगे। बीएलओ द्वारा बांटे गए फार्म भरवाकर जमा कराएंगे।

    फार्म जमा न होने पर मतदाता सूची से हट सकता है नाम
    यदि एसआइआर फार्म समय से जमा नहीं हुआ, तो संबंधित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटने का जोखिम बढ़ जाएगा। इसलिए निगम लगातार लोगों से दस्तावेज जमा कराने की अपील कर रहा है। नगर निगम के अधिकारी प्रतिदिन फील्ड कर्मचारियों की प्रगति रिपोर्ट लेंगे, ताकि एसआइआर कार्य समय पर पूरा कराया जा सके।