मुरादाबाद में गागन नदी किनारे अवैध निर्माण पर चला MDA का बुलडोजर, पुलिस बल रहा तैनात
गागन नदी के किनारों पर फैल रही अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत कॉलोनी निर्माण पर एमडीए ने बुधवार को बुलडोजर चलाया। गागन नदी के आसपास तेजी से फैल रहे अवैध कब्जों और प्लाट बिक्री की शिकायतें मिलने के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के आदेश पर प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को समतल करा दिया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गागन नदी के किनारों पर फैल रही अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत कॉलोनी निर्माण पर एमडीए ने बुधवार को बुलडोजर चलाया। गागन नदी के आसपास तेजी से फैल रहे अवैध कब्जों और प्लाट बिक्री की शिकायतें मिलने के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के आदेश पर प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को समतल करा दिया।
गजरौला क्षेत्र और मुरादाबाद–बरेली बाईपास पर कई स्थानों पर अवैध कॉलोनाइजरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कार्रवाई में पुलिस बल और राजस्व कर्मियों की तैनाती के चलते पूरा अभियान बिना किसी विरोध के पूरा हुआ।
एमडीए को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि गागन नदी किनारे कई बीघा भूमि पर असामाजिक तत्वों और कुछ स्थानीय कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध रूप से प्लाट काटकर बेचे जा रहे थे। बुधवार सुबह परवर्तन सहायक अभियंता राजीव कुमार की टीम वहां पहुंची। गागन नदी किनारे हाजी जुबैर की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला।
गजरौला में कुमराला चौकी के पास शंकर चौहान और हरीश चौहान द्वारा लगभग 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया। एमडीए कालोनी के पीछे 10 बीघा में जाहिद हुसैन की प्लाटिंग पर बुलडोजर चला है। प्राधिकरण सचिव पंकज वर्मा ने कहा कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले लोगों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।