Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Seat: मोदी-मायावती का इंतजार, ईद के बाद आ सकते हैं अखिलेश-प्रियंका, मतदान से पहले जमकर लग रही दौड़

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:29 AM (IST)

    बसपा प्रमुख मायावती के 15 अप्रैल को लाइनपार के रामलीला मैदान में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करने आने का कार्यक्रम है। जनसभा में मंडल की छह लोकसभा सीटों के बसपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। इसके लिए बसपा नेताओं के प्रत्याशियों से तालमेल करके तैयारी शुरू कर दी है। सपा जिला महासचिव मुदस्सिर खान ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को प्रचार करने के लिए बुलाने को पत्र लिखा है।

    Hero Image
    Moradabad Seat: मोदी-मायावती का इंतजार, ईद के बाद आ सकते हैं अखिलेश-प्रियंका, मतदान से पहले जमकर लग रही दौड़

    मोहसिन पाशा, मुरादाबाद। Moradabad Lok Sabha Seat: लोकसभा सीट पर पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने दिनरात एक कर दिया है। राजनीतिक दल भी भरपूर जोर-आजमाइश कर रहे हैं। भाजपाई मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा कराना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी के प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव को बुलाने की मांग की है। बसपा के संगठन ने अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मायावती को बुलाने के लिए पत्र भेजा है। मुरादाबाद से मोहसिन पाशा की रिपोर्ट-।

    मायावती के आने से बसपा को मिलेगी ताकत

    बसपा प्रमुख मायावती के 15 अप्रैल को लाइनपार के रामलीला मैदान में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करने आने का कार्यक्रम है। जनसभा में मंडल की छह लोकसभा सीटों के बसपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। इसके लिए बसपा नेताओं के प्रत्याशियों से तालमेल करके तैयारी शुरू कर दी है।

    बसपा जिलाध्यक्ष सुनील आजाद ने बताया कि हमने बसपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मायावती को बुलाने की मांग की थी। इसके अलावा उनके साथ स्थानीय नेता और संगठन के बड़े नेता भी रहेंगे। बहनजी के आने से बसपा प्रत्याशियों को मजबूती मिलेगी। बूथ लेवल पर सभी कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की गई है। साथ ही पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराने के लिए कहा गया है।

    मोदी के आने से बदलेगा माहौल

    भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से सर्वेश सिंह को चौथी बार मैदान में उतारा है। माहौल बनाने के लिए अभी तक भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ चुके हैं। उनका जोर मतदाताओं को घरों से निकालकर बूथ तक लाने पर जोर रहा।

    इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मुरादाबाद आकर चुनाव को धार देने का काम किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कार्यक्रम में सर्वेश सिंह को जिताने की अपील की है। इनके अलावा भाजपा के संगठन ने मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की मांग की है। 16 अप्रैल को पीएम के आने की संभावना बताई जा रही है।

    ईद के बाद आ सकते हैं अखिलेश-प्रियंका

    समाजवादी पार्टी ने बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को टिकट दिया है। इससे नाराज नेताओं को राजी करना बड़ी चुनौती बना हुआ है। सपा जिला महासचिव मुदस्सिर खान ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को प्रचार करने के लिए बुलाने को पत्र लिखा है।

    साथ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी आ जाएं तो अच्छा रहेगा। उनके आने की भी मांग की है। मुरादाबाद प्रियंका वाड्रा की ससुराल है। इसलिए उनके प्रचार में आने से मतदाताओं को काफी फर्क पड़ेगा। ये नेता ईद के बाद आ सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner