Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Lok Sabha Result: मुरादाबाद से भाजपा को बड़ा झटका, सपा की रुचि वीरा ने बनाई बड़ी बढ़त

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 12:00 PM (IST)

    मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Election Result) से भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनावी समर में जीत का परचम लहराने उतरे थे। इस सीट पर कुल 2056539 मतदाताओं में से 1276980 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। मंगलवार सुबह मंडी समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई।

    Hero Image
    मुरादाबाद से रुचि वीरा शुरुआती रुझान में सर्वेश सिंह से आगे

    जागरण संवादताता, मुरादाबाद। मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Election Result) से भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनावी समर में जीत का परचम लहराने उतरे थे। इस सीट पर कुल 20,56,539 मतदाताओं में से 12,76,980 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। मंगलवार सुबह मंडी समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद लोकसभा सीट की 30 चरणों में मतगणना होनी है। पहले चरण की घोषणा हुई तो परिणाम चौंकाने वाले थे। आइएनडीआइए गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा ने पहले चरण में 97,389 वोट हासिल किए। यह गिनती किए गए कुल वोटों का करीब 48 प्रतिशत था।

    वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को पहले चरण में 86,273 वोट मिले, यह गिने गए वोटों का 42.89 प्रतिशत था। 13,824 वोट पाकर बहुजन समाज पार्टी के मो.इरफान पहले चरण में तीसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा नौ प्रत्याशियों में से कोई भी पहले चरण में कुल गिने गए वोटों का एक प्रतिशत भी हासिल नहीं कर सका। वहीं, पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक रुचि वीरा को 1,09,799 वोट मिले।

    वहीं भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह को 89,484 वोट मिले। यानी पाकर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा भाजपा के सर्वेश सिंह के मुकाबले 20,315 वोट से बढ़त पर हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मो.इरफान को 14,714 वोट मिले।

    मुरादाबाद में टॉप-तीन प्रत्याशियों की स्थिति (Moradabad Lok Sabha Seat)

    रुचि वीरा समाजवादी पार्टी 1,20,350 51.09

    कुं. सर्वेश सिंह भारतीय जनता पार्टी 95,302 40.45

    मो. इरफान बहुजन समाज पार्टी 15,642 6.64

    comedy show banner
    comedy show banner