बालाजी दरबार कमलनाथ आश्रम के पास तेंदुए ने किया बछड़े पर हमला, लोगों में दहशत
मुरादाबाद के बहादुरपुर खादर में श्री बालाजी दरबार के पास तेंदुए ने एक बछड़े को मार डाला जिससे लोगों में दहशत है। आश्रम के महंत और ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। तेंदुए ने पहले भी एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया था जिससे इलाके में डर का माहौल है। वन विभाग से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा है।

संवाद सूत्र, मुरादाबाद । श्री बालाजी दरबार कमलनाथ आश्रम के पास बहादुरपुर खादर गुलडिया के पास रात तेंदुए ने गाय के बछड़े को निवाला बनाया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आश्रम के श्रद्धालु और महंत ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।
श्री बालाजी दरबार कमलनाथ आश्रम ग्राम बहादरपुर खादर गुलडिया के जंगल में स्थित है, वहां पर आसपास कई लोगों के घर भी बने हुए हैं बृहस्पतिवार की रात को आश्रम के पास से तेंदुआ एक बछड़े को उठाकर ले गया। गन्ने के खेत में जाकर उसे निवाला बना लिया।
कुत्ते को बना चुका है निवाला
आश्रम के महंत बाबा तेजराम उर्फ कमलनाथ के पास ग्रामीण सुनील कुमार‚ मुन्नू सिंह ‚धर्मेंद्र‚ नीरज एवं अन्य श्रद्धालु इकट्ठे हो गए और उन्होंने तेंदुए द्वारा बछड़े पर हमला कर उसे मार डालने के मामले को बताया। आश्रम के महंत और श्रद्धालु एवं आसपास रहने वाले लोग तेंदुए की दहशत से घबरा गए हैं । तेंदुआ पहले भी एक बार आश्रम के पालतू कुत्ते को मार कर अपना निवाला बन चुका है ।
यह आश्रम के पास की दूसरी घटना तेंदुए ने की है परंतु वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह‚ मुन्नू ‚सुनील कुमार महंत एवं अन्य श्रद्धालुओं ने तेंदुआ को पकड़ने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है।
बालाजी दरबार बहादुरपुर खादर गुलडिया में बाबा तेजराम उर्फ कमलनाथ आश्रम के महंत एवं श्रद्धालु तेंदुए को पकड़ने की मांग करते हुए फोटो नंबर एक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।