Moradabad Diversion: आज से फिर लागू होगा चार दिन के लिए रूट डायवर्जन, ये रहेगी व्यवस्था
मुरादाबाद में सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है जिसके चलते जिले में रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। हाईवे पर एक लाइन कांवड़ियों के लिए आरक्षित है और शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बिजनौर जाने वाली रोडवेज बसों को भी दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सावन के दूसरे सोमवार में जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार से जिले से कांवड़ियों का गुजरना शुरू हो जाएगा। ऐसे में सुबह आठ बजे से चार दिन के लिए जिले में रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा।
हाईवे की एक लाइन कांवड़ियों के लिए रखी जाएगी तो शहर में भी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। उधर गुरुवार से ही छजलैट से कांठ होते हुए बिजनौर जा रही रोडवेज बसों को भी बिजनौर पुलिस ने रोक दिया है। अब रोडवेज बसों को ठाकुरद्वारा से धामपुर होते हुए बिजनौर भेजा जा रहा है।
यह रहेगी व्यवस्था
- मुरादाबाद में नेशनल हाईवे-नौ पर दिल्ली से मुरादाबाद की ओर आने वाले मार्ग पर कांवड़ यात्रा तथा मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात रहेगा।
- शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन को जनपद शाहजहांपुर के कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलदंशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों (रोडवेज/प्राइवेट बसें ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) को आंवला से शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला से नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
- रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को जनपद रामपुर के शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
- मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों (कार, पिकअप, छोटा हाथी इत्यादि) को जनपद मुरादाबाद से वाया बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर, सिकन्दराबाद होते हुए मेरठ व दिल्ली को भेजा जाएगा।
- दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली-लखनऊ की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को लालकुंआ की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए, बरेली-लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।
- मेरठ से बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी और हल्के वाहनों को बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए, बरेली की ओर भेजा जाएगा।
- हापुड़ व मेरठ से गढ़ के मध्य से रामपुर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों गढ़ चैपला जनपद हापुड़ से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।
- रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाला भारी वाहन (रोडवेज-प्राइवेट बसें) वाया-शाहबाद, बिलारी होकर अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर कटघर पहुंचेंगी तथा इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जाएंगी।
- अमरोहा से रामपुर-बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
- मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर कटघर से बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा,डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, होकर दिल्ली-मेरठ पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगी।
- मुरादाबाद से रामपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसों द्वारा अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर कटघर से बिलारी, शाहबाद होते रामपुर आवागमन किया जाएगा।
बिजनौर जाने वाली रोडवेज बसों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। -अनुराधा सिंघल, यातायात प्रभारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।