Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:34 PM (IST)
मुरादाबाद में कमल चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी सनी दिवाकर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सनी ने कमल से अपनी जान को खतरा बताया और इसलिए उसे मारने की बात कबूल की। पुलिस ने इस मामले में सनी की पत्नी पूजा समेत अन्य आरोपियों को भी शामिल किया है और उनकी तलाश जारी है। यह हत्या नशे के कारोबार से जुड़ी रंजिश का परिणाम थी।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के गांव गोट के जंगल में मंगलवार दोपहर पुलिस टीम और हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान हत्याकांड में शामिल हत्यारोपित हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने पर घायल सनी दिवाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गोली मारकर कमल की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कमल चौहान से उसे अपनी हत्या होने का डर था। इसलिए पहले ही सनी ने उसे रास्ते से हटा दिया। फिलहाल पुलिस ने घायल सनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हत्यारोपित से पूछताछ के बाद पुलिस मुकदमे में लक्की यादव, अनमोल और सनी की पत्नी पूजा के नाम शामिल किए हैं। देर शाम पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कमल चौहान की गोली मारकर की गई थी हत्या
कटघर थाना क्षेत्र के भदौड़ा दुर्गेश नगर निवासी कमल चौहान की रविवार शाम दस सराय पुलिस चौकी के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमल अपने पड़ोसी विशाल के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। हत्याकांड के पीछे की वजह नशे के धंधे की रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई रही। कमल के भाई संजय के शिकायती पत्र पर डबल फाटक के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर, मोनू पाल, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, नकुल यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तभी कटघर थाना पुलिस, एसओजी, सर्विलांस सेल समेत पांच टीमें हत्यारोपितों की तलाश में जुटी थीं।
एसएसपी के अनुसार, मंगलवार दोपहर एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि कटघर थाना क्षेत्र के गांव गोट के जंगल से हत्यारेपित सनी दिवाकर भागने की फिराक में है, तभी पुलिस टीम ने क्षेत्र में उसकी घेराबंदी की। बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। घेराबंदी होने पर हत्यारोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसकी जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर के पांव में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस टीम ने उसके गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से महाराष्ट्र नंबर की बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस मिला है। मुठभेड़ की सूचना के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस पूछताछ में सनी दिवाकर ने बताया कि कमल चौहान से उसका विवाद चल रहा था। उसके अपनी हत्या होने का डर सता रहा है। इसलिए उसने साजिश रचकर साथियों संग मिलकर कमल की हत्या कर दी।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया, हत्यारोपित सनी दिवाकर का दावा है कि कमल उसकी हत्या करना चाहता था। अगर सनी उसकी हत्या नहीं करता तो कमल उसकी हत्या कर देता। सनी ने पुलिस को बताया कि लक्की यादव, कमल के पीछे बाइक से आ रहा था और वही फोन पर लोकेशन दे रहा था। जैसे ही वह पुल से उतरा तो हमें फोन कॉल पर बता दिया गया था। इसके बाद हमने घेरकर कमल की हत्या कर दी। कई गोलियां इसलिए मारीं, ताकि कमल किसी भी दशा में जिंदा नहीं बच सके। वहीं, हत्यारोपित सनी दिवाकर ने पुलिस को बताया कि लक्की यादव व अनमोल भी कमल की हत्या करने के दौरान साथ थे। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों के नाम मुकदमे में जोड़ दिए हैं। हालांकि, पहले सनी दिवाकर, मोनू पाल, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, नकुल यादव को नामजद किया गया था। अब फरार सभी आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।
कमल हत्याकांड के मुख्य आरोपित सनी दिवाकर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके दोनों पांव में गोली लगी है। बाकी फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -सतपाल अंतिल, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।