Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Kabristaan : निगम की लापरवाही से बच्चों के कब्रिस्तान में दो गज जमीन भी नसीब नहीं

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 09:59 PM (IST)

    गुलाबराय मुहल्ले के घरों का पानी घुसता है। इस कब्रिस्तान की चहारदीवारी दो साल पहले नगर निगम ने कराई थी। लेकिन इसमें मिट्टी भराव नहीं कराया। अब कब्रिस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly Kabristaan : निगम की लापरवाही से बच्चों के कब्रिस्तान में दो गज जमीन भी नसीब नहीं

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : नगर निगम की लापरवाही के कारण वार्ड-15 मऊ में बच्चों का कब्रिस्तान कमर तक भरे पानी में डूबा हुआ है। ऐसे में किसी बच्चे के आकस्मिक निधन पर उन्हें दफनाने को दो गज जमीन भी नगर निगम सही ढंग से उपलब्ध नहीं करा सकता। पार्षद राखी सैनी समेत क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त ने संबंधित जेई को आदेश भी किए। लेकिन, मौके पर इस कब्रिस्तान की दुर्दशा पर संबंधित जेई को तरस नहीं आया। पानी में ही जैसे-तैसे मृत बच्चों को दफन करने को लोग मजबूर रहते हैं। जागरण आपके द्वार के तहत रविवार को दैनिक जागरण की टीम वार्ड-15 के कई मुहल्लों में पहुंची। लोगों ने अपनी समस्या बताई तो कब्रिस्तान की ओर टीम को ले गए। कब्रिस्तान में कमर तक पानी भरा था। इसमें गुलाबराय मुहल्ले के घरों का पानी घुसता है।

    इस कब्रिस्तान की चहारदीवारी दो साल पहले नगर निगम ने कराई थी। लेकिन, इसमें मिट्टी भराव नहीं कराया। अब कब्रिस्तान के गेट से घरों का पानी इसमें भर रहा है। कब्रिस्तान के पास ही रेलवे लाइन के नीचे पुलिया है। इस पुलिया के नीचे से पानी की निकासी दूसरी ओर स्थित नाले तक पहुंचाई जा सकती है।

    सड़क व नाली न होने से खाली प्लाट में जलभराव

    वार्ड-15 में ही हरथला रेलवे स्टेशन के पास घरों के सामने पानी जमा है। यहां पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। करीब 20 साल पुरानी यहां पर आबादी हो चुकी है। नगर निगम में यहां पानी की निकासी व सड़क बनाने को लेकर लोग मिले भी। लेकिन, कोई ध्यान नहीं दिया गया।

    टूटी सड़कें और गड्ढों से लोग परेशान

    जल निगम ने सीवर लाइन डाली। एक बार उसकी मरम्मत कर दी और फिर वह सड़क किस हाल में है। यह पलटकर नहीं देखा। वार्ड-15 के मुहल्लों का यही हाल है। यहां लगभग सभी सड़कों में गड्ढे हैं। सड़क धंस गई है और मेनहोल के ढक्कन ऊपर हैं। जिससे ठोकर खाकर लोग चोटिल हो रहे हैं। जल निगम की कार्यदायी संस्था का प्रोजेक्ट जब तक पूरा नहीं होता है, उसके दो साल तक सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी है। लेकिन, एक बार सड़क की मरम्मत करने के बाद दोबारा ठीक नहीं की जा रही हैं।