एक्सपोर्टर के घर से 70 लाख के गहने चुराने वाली नौकरानी गिरफ्तार, CCTV ने खोली पोल
मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक एक्सपोर्टर के घर से 70 लाख रुपये के जेवरात चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए सभी जेवरात और 40 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। रविश खन्ना के घर पर ममता नामक नौकरानी तीन महीने से काम कर रही थी जिसने जेवरात चुरा लिए थे।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र में एक्सपोर्टर के घर से 70 लाख रुपये के जेवरात चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सभी जेवरात और 40 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।
क्षेत्र के रविश खन्ना एक्सपोर्टर है वह आयकर भवन के पीछे उनके आवास है। उनके आवास पर तीन माह से ममता निवासी बंगला गांव रहकर साफ सफाई काम करती थी। हाल ही में ममता ने एक्सपोर्टर की पत्नी के 70 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। उन्होंने इस मामले का शिकायती पत्र सिविल लाइंस पुलिस को दिया।
सीसीटीवी में चोरी करती दिखी नौकरानी
पुलिस ने एक्सपोर्टर के आवास पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो ममता चोरी करते हुए दिख गई। पुलिस ने आरोपित महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महिला द्वारा चोरी किए गए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।