किडनी और लिवर की जांच बंद... मुरादाबाद जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से मरीज परेशान
मुरादाबाद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं। उमरा नामक महिला को दवा लेने एक्सरे रिपोर्ट प्राप्त करने और किडनी व लिवर की जांच कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पर्चा काउंटर से लेकर डिस्पेंसरी और एक्सरे विभाग तक हर जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत के बाद उसे दवा मिली।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शनिवार की सुबह तहसील स्कूल निवासी उमरा दवा लेने के लिए जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर पहुंची तो कर्मचारी ने पहले मोहर लगाने से मना कर दिया। फिर दवा के लिए डिस्पेंसरी पर पहुंची तो वहां भी कर्मचारी ने दवा देने से इनकार कर दिया। एक्सरे की रिपोर्ट लेने के लिए पहुंची तो वहां फिल्म नहीं मिली। डेढ़ घंटे तक वह परेशान होती रही।
किडनी और लिवर की जांच भी नहीं
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र कुमार से शिकायत करने के बाद दवा मिली। यह तो बानगी है हर दिन जांच के लिए भी परेशान होना पड़ रहा हैं। पैथलैब में भी किडनी और लिवर की जांच नहीं हो पा रही है। मशीन में दिक्कत होने की वजह से दिक्कत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।