Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेप के बाद चाकू से गोदा प्राइवेट पार्ट, युवती की हत्‍या के मामले में पुल‍िस के हाथ लगी हैरान करने वाला जानकारी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:23 PM (IST)

    मुरादाबाद के मैनाठेर में चारा लेने निकली युवती की हत्या तय योजना के अनुसार की गई थी। घटनास्थल की स्थिति के हिसाब से युवती आरोपितों के दुस्साहस का विरो ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुरादाबाद में युवती के साथ बर्बरता के बाद हत्‍या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मैनाठेर में चारा लेने निकली युवती की हत्या तय योजना के अनुसार की गई थी। घटनास्थल की स्थिति के हिसाब से युवती आरोपितों के दुस्साहस का विरोध भी नहीं कर पाई। इससे प्रतीत हो रहा है कि वारदात में एक नहीं एक से अधिक लोग शामिल थे। दुष्कर्म के बाद युवती का प्राइवेट पार्ट चाकू से गोदा गया था। पुलिस ने सीडीआर रिपोर्ट खंगाली तब पता चला कि आरोपित युवती पर जबरन बातचीत का दबाव बनाता था। बात नहीं करने पर युवती को उसने कई बार रास्ते में रोका। 15 दिन पहले जान से मारने तक की धमकी दी थी। युवती के स्वजन ने धमकी की शिकायत की तो उसने सीधे कह दिया था कि तुझे मारूंगा जरूर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में सामने आया कि तकरीबन एक साल से हत्यारोपित रफी युवती के पीछे पड़ा था। वह उसे पाने के लिए हर संभव दबाव बनाता था। बदनामी के डर से युवती के स्वजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। पुलिस से शिकायत नहीं होने पर आरोपित का दुस्साहस लगातार बढ़ता गया।

    पुलिस की सीडीआर रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित युवती को बार-बार काल करता था। लोगों के बीच जान से मारने तक की धमकी दी थी। युवती के भाई के अनुसार, शनिवार की शाम पांच बजे बहन घर से बकरियों के लिए घास काटने दरांती व प्लास्टिक का कट्टा लेकर जंगल में गई थी। घटनास्थल पर कट्टा, दरांती, चप्पल व्यवस्थित ढंग से रखीं थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या के समय कई लोग रहे होंगे। जिसकी वजह से वह विरोध भी नहीं कर पाई थी। गले पर रस्सी के निशान, शरीर पर 45 चाकू के घाव थे। हालांकि, पुलिस ने आरोपित रफी को हिरासत में ले लिया है।