Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने मजदूरी करके जोड़ी थी 'पाई-पाई', घर से जेवर और नकदी समेटी और प्रेमी संग फरार हो गई युवती,

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:57 PM (IST)

    मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। वह घर से 1.90 लाख रुपये और जेवरात भी ले गई। पिता ने फूलजहां समेत पांच लोगों पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों ने पैसे और जेवर मांगने पर गाली गलौज और धमकी दी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती गांव के ही प्रेम संग फरार हो गई। युवती घर से 1.90 लाख रुपये और जेवरात समेटकर ले गई। पुलिस ने युवती के पिता के शिकायती पत्र पर पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव की ही रहने वाली फूलजहां का उसके घर आती-जाती थी।

    ग्रामीण खुद मजदूरी करने के लिए रोज शहर चला आता है। आरोप लगाया कि इसी का फायदा उठाकर नूरजहां, गुलफशा और आजम ने 18 वर्षीय बेटी को बहलाफुसला कर गांव के ही रहमत के प्रेमजाल में फंसवा दिया।

    गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

    नौ अगस्त को दोपहर करीब एक बजे आरोपित बेटी को बहलाफुसला कर भगा ले गए। जाते समय बेटी घर से 1 लाख 90 हजार रुपये और करीब डेढ़ तोला सोने का जेवरात ले गई। जब फूलजहां के पति इशरार उर्फ धीरा और उसके परिवार वालों ने अपनी बेटी और नकदी-जेवर वापस करने का कहा तो आरोपितों ने गाली गलौज कर धमकी देनी शुरू कर दी।

    प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित रहमत, फूलजहां, गुलफशा, अजीम और फूलजहां के पति इशरार उर्फ धीरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। युवती की तलाश की जा रही है।

    comedy show banner