Moradabad News: घरेलू कनेक्शन दिलाने के नाम पर 5500 रुपये की रिश्वत लेते संविदा कर्मी गिरफ्तार
घरेलू बिजली कनेक्शन और मीटर लगवाने के लिए 5500 रुपये की रिश्वत लेते हुए संविदाकर्मी अंकुश शर्मा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुगलपुरा थाने में अंकुश शर्मा और लिपिक राजीव सैनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अफजाल हुसैन नामक एक व्यक्ति से कनेक्शन देने के बदले रिश्वत मांगी गई थी जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुगलपुरा क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन दिलाने और मीटर लगाने के नाम पर 5500 रुपये की रिश्वत लेते संविदाकर्मी अंकुश शर्मा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। मुगलपुरा थाने पहुंचकर टीम ने अंकुश शर्मा के अलावा लिपिक राजीव सैनी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है।
मुगलपुरा जामा मस्जिद निवासी अफजाल हुसैन ने अपने घर का दो किलो वाट का घरेलू कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद उन्हें कनेक्शन देने के बजाय बिजली विभाग के संविदा कर्मी पेट्रोलमैन अंकुश शर्मा ने अफजाल हुसैन से 5500 रुपये मांगे।
संविदा कर्मी ने यह रिश्वत जीआईसी मुगलपुरा विद्युत कार्यालय पर तैनात लिपिक राजीव सैनी कहने पर मांगी थी। कई बार कहने के बाद भी जब कनेक्शन नहीं किया गया तो अफजाल हुसैन ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।
गुरुवार को इंस्पेक्टर नवल मारवाह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तय योजना के अनुसार टीम दोपहर विद्युत कार्यालय पहुंच गई। जैसे ही पीड़ित ने संविदा कर्मी अंकुश शर्मा को रुपए दिए तो टीम ने उसे दबोच लिया, जबकि लिपिक मौके से भाग गया।
टीम आरोपित को मुगलपुरा थाने ले गई। जहां अंकुश व राजीव सैनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।