Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के केजीके कालेज में डा. सुनील चौधरी ने स्थायी रूप से संभाला प्राचार्य का पद

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 11:40 AM (IST)

    Moradabad Education News केजीके कालेज में स्थायी प्राचार्य के पद पर डा. सुनील चौधरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सुनील चौधरी केजीके कालेज में ही 20 साल से मनोविज्ञान विभाग में थे। वह प्रवक्ता पद पर तैनात हुए थे और शुरू से मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष थे।

    Hero Image
    20 साल से केजीके कालेज में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रहे सुनील चौधरी

    मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Education News : केजीके कालेज में स्थायी प्राचार्य के पद पर डा. सुनील चौधरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सुनील चौधरी केजीके कालेज में ही 20 साल से मनोविज्ञान विभाग में थे। वह प्रवक्ता पद पर तैनात हुए थे और शुरू से मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष थे। डा.सुनील चौधरी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें बधाईयों का तांता लगा रहा। डा.सुनील चौधरी वर्ष 2001 में मनोविज्ञान विषय में प्रवक्ता पद पर केजीके कालेज में आए थे। सुनील चौधरी ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि कालेज को महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के अच्छे कालेजों की श्रेणी में दर्ज कराना प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए वह कालेज का नेक मूल्यांकन कराने की तैयारी करेंगे। पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार भी प्राथमिकता रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. सुनील चौधरी केजीके कालेज में प्रवेश प्रभारी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, रूसा संयोजक, अखिल भारतीय शिक्षा सर्वेक्षण संयोजक पदों पर भी कार्यरत रहे। केजीके कालेज से डा. योगेंद्र कुमार सिंह का प्राचार्य पद के लिए सम्भल और गिरीश कुमार सिंह का अनूपशहर के लिए स्थानांतरण हुआ है, उनको भी कालेज की ओर से विदाई दी गई। इस मौके पर केजीके कालेज के डा. एसके पंत, डा. विनोद पांडे, डा. योगेंद्र सिंह, डा. गिरीश कुमार सिंह, डा. अनिलेष कुमार सिंह, डा. पीके शुक्ला, डा. याेगम्बर सिंह, डा. अजय कुमार सिंह, डा. अनिल चौहान, डा. आलोक पांडे, लाइब्रेरियन विनोद कुमार, अजय कपूर, राज कपूर, सूर्यकांत, राजपाल सिंह के अलावा हिंदू कालेज से संजीव राजन, डा. आनंद सिंह, डा. विरेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त डा. एसके सक्सेना मौजूद रहे।