Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में बंद कर पीटा, गर्भपात कराया; दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने वाले पति पर FIR

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 03:26 PM (IST)

    मुरादाबाद के कांठ थाने में दहेज के लिए विवाहिता को पीटने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता मिताली की शादी 9 अक्टूबर 2024 को रविंद्र से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में 12 लाख देने के बावजूद उसे प्रताड़ित किया गलत दवा देकर गर्भपात कराया और फिर कमरे में बंद कर पीटा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, प्राथमिकी।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकालने का मामला कांठ थाने में आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। ग्राम पट्टी मोढा निवासी मिताली पुत्री जयपाल सिंह की शादी 9 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के हरिद्वार के थाना सिडकुल के ब्रह्मापुरी निवासी रविंद्र पुत्र स्वर्गीय मुरारी लाल के साथ हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने नकदी, जेवर मिलाकर 12 लाख का दहेज दिया। जब वह गर्भवती हुई तो पति रविंद्र, ‚जेठ नितिन, ‚राजेंद्र ‚जेठानी रीता, फुफेरे जेठ सुभाष, ‚नरेश,‚ फुफेरी सास मुनेश देवी ने बुखार आने पर गलत दवा दे दी। जिससे ढाई माह में गर्भपात हो गया।

    विवाहिता की बहन ने हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। विवाहिता का आरोप है कि 30 सितंबर की रात को 10:00 बजे जेठ नितिन,‚ राजेंद्र,‚ सुभाष, ‚नरेश ने कमरे में बंद कर पीटा। 2 अक्टूबर को मारपीट कर घर से निकाल दिया।