Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News : 5 लाख रुपयों को लेकर हुआ विवाद, झगड़े में पांच लोगों ने की थी डूडा कर्मी की हत्या

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:07 PM (IST)

    मुरादाबाद के मझोला में डूडा कर्मी हर्षित ठाकुर की हत्या पांच लोगों ने की थी। उन्होंने दुकान दिलाने के नाम पर हर्षित से पांच लाख रुपये लिए थे। पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली मारकर गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य को भी पकड़ा गया। आरोपियों ने बताया कि हर्षित रुपये वापस नहीं कर रहा था।

    Hero Image
    रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी डूडा कर्मी की हत्या। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद में डूडा कर्मी हर्षित ठाकुर की रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद पांच लोगों ने हत्या की थी। डूडा कर्मी ने नगर निगम की दुकान दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए थे। मांगने पर रुपये वापस नहीं किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी को लेकर विवाद हुआ था। शुक्रवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शुभम और वासित के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। जबकि अभिषेक सैनी, अनमोल जाटव और राहुल पांडेय को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मृतक ने अभिषेक सैनी से रुपये लिए थे।

    मां चलाती है दुकान

    नगर निगम के डूडा कार्यालय में सर्वेयर के पद पर कार्य करने वाले हर्षित ठाकुर उर्फ शुभ ठाकुर नया मुरादाबाद सेक्टर-10 स्थित प्रधानमंत्री आवास जीएफ-113 में परिवार संग रहते थे। पिता महेंद्र सिंह प्रकाश नगर में परचून की दुकान चलाते हैं। प्रधानमंत्री आवास में ही उसकी मां उर्मिला छोटी परचून की दुकान चलाती हैं।

    बेटा बुधवार की दोपहर 12 बजे डूडा कार्यालय ड्यूटी पर गया था। रात तक वह घर वापस नहीं आया, तब सोचा कि काम में समय लग गया होगा। तब मां उर्मिला ने फोन किया तो वह रात दो बजे दोस्त को लाइनपार छोड़कर कार से वापस आ रहा था। इस दौरान परिवार के सब लोग सो गए थे। रात करीब तीन बजे पड़ोसी आकाश शर्मा ने सूचना दी कि आपके बेटे की गाड़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में पाकेट दो के पास सडक पर खड़ी है।

    कार के शीशे टूटे हुए हैं। इस जानकारी पर पत्नी उर्मिला के साथ मौके पर पहुंचे। ड्राइवर साइड की खिड़की खुली थी। शीशा टूटा हुआ था। हर्षित लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। गर्दन में पीछे की ओर से गोली लगी हुई थी। जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंच गई थी।

    हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस

    इसके बाद पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि हमलावर कार से आए और ओवर टेक कर पहले लोहे की राड से हर्षित की कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद गोली मारकर हत्या की गई। फुटेज से हमलावरों की पहचान हो गई थी।

    शुक्रवार रात पुलिस टीमें नया मुरादाबाद में मौजूद थीं। पुलिस को जानकारी मिली की हत्यारोपित नया मुरादाबाद के पास से कार में सवार होकर गुजर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी।

    इसी बीच बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शुभम ठाकुर और मो. वासित के पैर में गोली कर गिरफ्तार कर लिया जबकि घेराबंदी कर अभिषेक सैनी, अनमोल जाटव, राहुल ठाकुर को दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हर्षित ठाकुर ने अभिषेक से पांच लाख रुपये दुकान दिलाने के नाम पर लिए थे लेकिन दुकान न मिलने पर रुपये वापस नहीं कर रहा था।

    इसी बाद को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें उसकी हत्या की गई है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि बुद्धि विहार निवासी शुभम ठाकुर और गलशहीद के असालतपुरा निवासी मो. वासित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मझोला के गायत्री नगर निवासी अभिषेक सैनी, मझोला के खुशहालपुर निवासी अनमोल जाटव, शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के कस्बा बंडा निवासी राहुल पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। राहुल पांडेय शुभम ठाकुर के गोदाम में रहता है।

    आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए झोंक रखी थी पूरी ताकत

    एसएसपी ने घटना को गंभीरता देखते हुए एसओजी समेत पुलिस की जांच टीमें लगा दी थी। पुलिस ने इस दौरान 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को पुलिस मुख्य मार्गों पर भी तैनात थी। पुलिस आरोपितों को शहर से नहीं निकलने देना चाह रही थी। आरोपित शुक्रवार की रात भागने के फिराक से निकले थे, लेकिन इसी बीच मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए।