Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट से गायब हुआ मुरादाबाद डीएम की पत्नी का बैग, एयर इंडिया पर दर्ज करवा दिया मुकदमा, टीम कर रही जांच

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 04:31 PM (IST)

    UP News - मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह का दिल्ली एयरपोर्ट से बैग गायब हो गया। लगभग एक सप्ताह बाद भी बैग नहीं मिलने पर डीएम की पत्नी मंजू सिंह ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही एयर इंडिया के कर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट से गायब हुआ मुरादाबाद डीएम की पत्नी का बैग

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह का दिल्ली एयरपोर्ट से बैग गायब हो गया। लगभग एक सप्ताह बाद भी बैग नहीं मिलने पर डीएम की पत्नी मंजू सिंह ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही एयर इंडिया के कर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह है पूरा मामला

    जिलाधिकारी की पत्नी मंजू सिंह ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 28 जनवरी को वह हैदराबाद जाने के लिए नई दिल्ली एयरपोर्ट गई थी। वहां पर टर्मिनल तीन में खड़े एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने उनके पास मौजूद बैग ले लिया था। बैग में लगभग 15 लाख रुपये के गहने और अन्य सामान था। 

    कर्मचारियों ने कहा कि आम आराम से विमान में बैठ जाएं, आपका सामान हैदराबाद एयरपोर्ट में मिल जाएगा। हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जब मंजू सिंह ने कर्मचारियों से सामान मांगा तो उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की 37 बी लगेज बेल्ट में आपका सामान आएगा, लेकिन काफी देर एयरपोर्ट की लगेज बेल्ट में खड़े रहने के बाद भी उनका सामान नहीं आया। 

    इस पर उन्होंने एयरपोर्ट में मौजूद कर्मचारियों से शिकायत की, जिसके बाद कर्मचारियों ने रसीद देकर कहा कि सामान मिलने पर आपको जानकारी दी जाएगी। बैग कहां गया इसका पता लगा रहे हैं।

    एक सप्ताह बाद भी बैग नहीं मिलने पर डीएम की पत्नी मंजू सिंह ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर एयर इंडिया कंपनी के साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

    जांच के लिए टीम गठित

    सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। बैग तलाश करने के साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Baghpat News: बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर घने कोहरे के कारण हादसा; सेंट फ्रांसिस स्कूल की बस और कार आमने-सामने टकराईं

    यह भी पढ़ें: UP Budget 2024-25: योगी सरकार में इस प्रकार बढ़ा यूपी के बजट का आकार, बनाया नया रिकॉर्ड