Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: सर्दी के चलते डीएम ने जारी किया आदेश, अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे परिषदीय समेत सभी बोर्ड स्कूल

    Moradabad News कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने परिषदीय यूपी बोर्ड सीबीएसई आइसीएसई स्कूलों का समय सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक निश्चित किया है। हालांकि कड़ाके की ठंड की वजह से आसपास के कई जिलों में छुट्टी घोषित हो चुकी है।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 27 Dec 2022 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    सिविल लाइंस में कोहरे के बीच ठिठुरते हुए मुस्कुराकर स्कूल जाते बच्चे l

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कड़कड़ाती ठंड और सुबह भीषण कोहरा देखते हुए जिले में शिक्षण संस्थानों का समय बदला गया है। जिलाधिकारी ने परिषदीय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों का समय सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक निश्चित किया है। हालांकि कड़ाके की ठंड में सर्दी की वजह से आसपास के कई जिलों में छुट्टी घोषित हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल ऐसी ही ठंड पड़ेगी। 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

    शाम ढलते ही कड़ाके की सर्दी का एहसास

    कोहरे के कारण 10 मीटर की दूरी के वाहन भी साफ नहीं नजर आ रहे थे। जिससे वाहन सड़कों पर रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से दोपहर एक बजे तक भी राहत नहीं मिली। घर, सड़क और कार्यालयों में लोग आग जलाकर बैठे। अलाव के पास से हटते ही फिर कंपकंपी छूटने लगती। दोपहर 1:30 बजे धूप निकलने पर कुछ राहत मिली। लेकिन, शाम चार बजे से फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास लोगों ने किया। मफलर, कैप, दस्ताने, जूते-मोजे पहनकर लोग बाहर निकल रहे हैं। कांठ रोड, दिल्ली रोड, संभल रोड, रामपुर रोड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड बढ़ी है।

    महाविद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 30 दिसंबर से

    महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 30 दिसंबर से सात जनवरी तक रहेगा। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि कुलपति के आदेशानुसार विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इस अवधि में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में आवश्यकतानुसार आवश्यक गतिविधियां यथावत रहेंगी। बता दें कि अभी तक शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से होता था। इस बार विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षा समारोह 29 दिसंबर को प्रस्तावित है। दीक्षा समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी। दीक्षा समारोह के अगले दिन से शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

    शीत लहर जैसी स्थिति है। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। इस महीने में ठंड से राहत नहीं मिलेगी। सुबह और शाम का मौसम अधिक ठंडा रहेगा।

    प्रो. आरके सिंह, मौसम विशेषज्ञ, कृषि विश्वविद्यालय, पंत नगर

    यह भी पढ़ें-कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने भगवान राम से की राहुल गांधी की तुलना, बोले- कांग्रेसी उनकी खड़ाऊ लेकर चल रहे