मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने बाल आश्रम कर निरीक्षण कर बच्चों से पूछे सवाल, जानें बच्चों ने क्या दिया जवाब
Moradabad DM inspected childrens ashram डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने शोभना ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा हरथला कालोनी में संचालित बाल आश्रम का निरीक्षण करके बच्चों से सवाल पूछे। इस दौरान बच्चों ने उन्हें सवालों के जवाब दिए। डीएम के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया भी निरीक्षण के लिए पहुंचींं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad DM inspected childrens ashram : डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने शोभना ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा हरथला कालोनी में संचालित बाल आश्रम का निरीक्षण करके बच्चों से सवाल पूछे। इस दौरान बच्चों ने उन्हें सवालों के जवाब दिए। मंगलवार को डीएम के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल भी निरीक्षण के पहुंची थीं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से पहाड़ा, गिनती और कविताएं सुनीं। जिन बच्चों के घर का पता नहीं मिल रहा है, उनसे भी डीएम ने बातें की। आश्रम के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के घर का पता लगाने की कोशिश की जाए।
बच्चों से भोजन के बारे में भी जानकारी की। इसके बाद एक-एक करके बच्चों से पूछा कि किसी को कोई परेशानी तो नहीं है। संस्था के सदस्य शमीउद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि खुला बाल आश्रम का संचालन 15 मार्च 2015 से हो रहा है। अब तक 419 बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया गया है। डीएम ने खुला बाल आश्रम की साफ-सफाई दुरुस्त रखने के लिए कहा। साथ ही कोविड की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी शिवांगी शर्मा, खुला बाल आश्रम गृह के परियोजना समन्यवक विजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
डीएम ने फीता काटकर किया पोषण माह का शुभारम्भ : डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना कांठ के आंगनबाडी केन्द्र फतेहपुर विश्नोई में राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारम्भ फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक संचालित होने वाला पोषण माह समाज के सशक्तिकरण का महाअभियान है। राष्ट्रीय पोषण माह के प्रभावी ढ़ंग से संचालन तथा समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाना है। वर्ष 2018 से बच्चों, किशोरी व महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण माह प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में मनाया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुपमा शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान 2021 के तह प्रथम सप्ताह में पोषण वाटिका की स्थापना के लिए पौध रोपण अभियान, दूसरे सप्ताह में योग एवं आयुष से जुडे कार्यक्रमों का आयोजन, तृतीय सप्ताह के दौरान पोषण संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री एवं अनुपूरक पुष्टाहार वितरण तथा चौथे सप्ताह के दौरान सैम, मैम बच्चों के चिन्हाकंन का कार्य किया जाए। इस मौके पर शिखा गुप्ता द्वारा सौन्दर्य कृत आंगनबाडी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की गोद भराई की गई। छह माह के बच्चों का अन्न प्रासन किया। डिवीनल कोर्डिनेटर रविप्रकाश, मुख्य सेविका निगार अन्जुम, सीडीपीओ प्रभारी उर्मिला, गरिमा सिंह, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, शिखा गुप्ता, विक्रान्त, तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।