Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर मुरादाबाद जनपद बना सर्वश्रेष्ठ, जान‍िए अन्‍य ज‍िलों की क्‍या है स्थित‍ि

    प्रदेश मेें सर्वश्रेष्ठ अभियोजक बने संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेश कुमार शुक्ल। 40 अभियोजकों की सूची में मुरादाबाद के तीन अभियोजन अधिकारियों के नाम शामिल। आइजी रमित शर्मा ने संयुक्त निदेशक अभियोजन को बधाई देने के साथ ही सम्मानित किया।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2020 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    40 अभियोजकों की रैंंकिंग जारी की गई है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। उत्तर प्रदेश अभियोजन निदेशालय में प्रदेश के 40 सर्वश्रेष्ठ अभियोजक की सूची जारी की है, जिसमें ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर मुरादाबाद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। ऑनलाइन पुलिस को राय देने के मामले मुरादाबाद के संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेश कुमार शुक्ल प्रथम स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी रमित शर्मा ने संयुक्त निदेशक अभियोजन को बधाई देने के साथ ही सम्मानित किया। संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि उत्तर प्रदेश अभियोजन निदेशालय ने ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभियोजकों को प्रोत्साहित करने के प्रयास में 40 अभियोजकों की रैंंकिंग जारी की गई है। पूरे प्रदेश में ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभियोजकों की सूची में मुरादाबाद पहले पायदान पर है। राजेश कुमार शुक्ला को प्रथम स्थान मिला है। इसके अतिरिक्त मुरादाबाद की महिला अभियोजन अधिकारी शहला शमी को 11वां व सहायक अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार त्यागी को 19वां स्थान मिला है। 27वें स्थान पर सम्भल के सहायक अभियोजन अधिकारी नीरज मिश्रा का नाम है। ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर फीडिंग में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 तक मुरादाबाद पुलिस द्वारा आनलाइन विधिक राय मांगने पर संयुक्त निदेशक ने 8583 मामलों में विधिक राय दी है। सूची में मुरादाबाद के अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी छठें व शहला शमी स्थान सातवें स्थान पर हैं। गुरुवार को आइजी ने प्रमुख सचिव गृह द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र संयुक्त निदेशक को सौंपकर सम्मानित किया। इसके साथ ही आइजी ने सभी अभियोजन अधिकारियों को बधाई दी।