Moradabad News: क्राइम ब्रांच की टीम के ऊपर अमरोहा में छोड़े कुत्ते, सीढ़ी भी छीन ले गए
अमरोहा के डिडौली में मुरादाबाद क्राइम ब्रांच की टीम के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी। एक कारोबारी विवाद की जांच के लिए पहुंची टीम पर कुत्ते छोड़ दिए गए और सीढ़ी छीन ली गई। आरोप है कि क्राइम ब्रांच की टीम एक करोड़ के गहने और नकदी चोरी के मामले की जांच के लिए गई थी लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अमरोहा के डिडौली में दुस्साहसिक घटना सामने आई है। घटना स्थल का मुआयना करने अमरोहा पहुंची मुरादाबाद क्राइम ब्रांच की टीम पर कुत्ते छोड़ दिए। टीम की सीढ़ी भी छीनकर ले गए। आरोप है कि कारोबारी के कर्मचारियों ने अभद्रता भी की।
हालात बिगड़ने पर अमरोहा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अंधेरा होने की वजह से मुरादाबाद क्राइम ब्रांच घटनास्थल का निरीक्षण किए बिना ही लौट आई। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने अफसरों को जानकारी दी।
घटनास्थल का निरीक्षण करने चौधरपुर गई थी मुरादाबाद क्राइम ब्रांच
मुरादाबाद लाजपतनगर निवासी कारोबारी वसीम, बासित अली ने अजीम, अब्दुल रब, अब्दुल हई, अब्दुल सुबूर आदि के विरुद्ध डिडौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि अजीम व अन्य के द्वारा वसीम, बासित अली के घर के ताले तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ के जेवर, जरूरी कागजात, लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली थी। कुछ दिन जांच अमरोहा पुलिस ने की। बाद में डीआईजी के निर्देश पर यह जांच मुरादाबाद क्राइम ब्रांच स्थानांतरित कर दी गई थी।
आरोप है कि कारोबारी के घर का ताला तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ के गहने-नकदी कर दी थी साफ
वर्तमान में मुरादाबाद क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अभितेंद्र सिंह इसकी विवेचना कर रहे हैं। इसके तहत वह फैक्ट्री का मुआयना करने के लिए वादी को साथ लेकर अमरोहा गए थे। इस दौरान पुलिस को घर के अंदर नहीं घुसने दिया गया। पुलिस ने अंदर जाने के लिए सीढ़ी के जरिये अंदर जाने का प्रयास किया तो आरोपितों के कर्मचारी सीढ़ी छीनकर ले गए। साथ ही उनके ऊपर कुत्ते छोड़ दिए। इससे हलचल मच गई।
विवेचना में नहीं मिल रहा सहयोग
साथ ही आरोपितों ने डायल 112 को भी सूचित कर दिया था। डायल 112 की टीम भी पहुंच गई थी। वहीं क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर डिडौली थाने से फोर्स साथ लेकर गए थे। अंधेरा होने की वजह से क्राइम ब्रांच टीम वहां से वापस हो गई। बताया गया कि विवेचना में सहयोग नहीं मिल रहा है।
मुरादाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने हमारे यहां आमद दर्ज कराई थी। सहयोग के लिए उन्हें पुलिस बल भी उपलब्ध कराया गया था। परंतु, बाद में डिडौली पुलिस लौट आई। टीम के आने के बाद कुत्ते आदि छोड़ने की हमारी जानकारी में नहीं है। हरीश वर्धन सिंह, इंस्पेक्टर डिडौली अमरोहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।