Moradabad News: अज्ञात व दूसरों के नाम से अफसरों की शिकायत पड़ेगी भारी, लग सकता है NSA
मुरादाबाद में अधिकारियों के खिलाफ अज्ञात शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए डीएम अनुज सिंह ने एक संयुक्त टीम गठित की है। यह टीम डाकघर के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी और ऐसे लोगों को चिह्नित करेगी जो बिना सबूत के आरोप लगाते हैं। डीएम ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अज्ञात व दूसरों के नाम से अफसरों की शिकायत अब महंगी पड़ेगी। लगातार ऐसी शिकायतों को देखते हुए डीएम अनुज सिंह ने एडीएम प्रशासन, एसपी क्राइम व उपाधीक्षक मुख्य डाकघर की संयुक्त टीम गठित की है।
यह टीम डाकघर एवं उसके आस-पास लगे सीसीटीवी की गहनता से जांच करेगी। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध एनएसए, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि जनपद में तैनात कई अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा उनके ऊपर बिना किसी साक्ष्य के अनर्गल आरोप लगाये जाते हैं। कई बार तो आरोप व्यक्तिगत प्रकृति के होते हैं।
इसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति उन अधिकारियों पर अनुचित कार्य करने का दबाव बनाने का प्रयास करते हैं जिससे उन्हें शासकीय कार्य करने में अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस प्रकार के शिकायती पत्रों का पत्राचार करने वाले व्यक्तियों के एक संगठित गिरोह होने का सदस्य होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस प्रकर के गिरोह के कृत्यों के कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने तथा सरकारी अधिकारियों से अवैध वसूली की घटनाओं में वृद्धि होने से इंकार नहीं किया जा सकता। गिरोह के सदस्य अज्ञात नाम अथवा अन्य व्यक्तियों (उनकी जानकारी के बिना) के नाम से स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक से शिकायत रूप में अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को प्रेषित किया जाता है।
इन घटनाओं की जांच करके इनको चिन्हित करने की आवश्यकता है, ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके। लिहाजा, गिरोह को चिन्हित किये जाने एवं उनके कृत्यों की जांच कर उस पर रोकथाम लगाने के लिए संयुक्त जांच समिति गठित की गई है।
समिति डाकघर एवं उसके आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज प्राप्त कर गहनता से जांच कर गिरोह को चिन्हित करने की कार्यवाही करें, ताकि उक्त गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध एनएसए, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा सके।
टीम गठित है। ऐसे एक-एक पत्रों को चिह्नित कर उनका अलग संकलन शुरू करा दिया गया है। जो दबाव बनाकर वसूली की नियत से शिकायत कर रहे हैं। ऐसे लोगाें के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। -सतपाल अंतिल, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।