Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उफ! मुरादाबाद में दंपती और मासूम को जकड़ा जानलेवा एड्स ने

    By RashidEdited By:
    Updated: Wed, 24 Oct 2018 09:10 AM (IST)

    मुरादाबाद जिले की तहसील बिलारी के गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों को एड्स की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    उफ! मुरादाबाद में दंपती और मासूम को जकड़ा जानलेवा एड्स ने

    मुरादाबाद (जेएनएन) । जिले की तहसील बिलारी क्षेत्र के गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों को एड्स की पुष्टि होने के बाद में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने परिवार को बेहतर इलाज की सलाह दी है। नगर के पड़ोसी गांव निवासी 25 वर्षीय ग्रामीण उसकी पत्नी और तीन साल की बेटी को एड्स होने की पुष्टि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंपती लंबे समय से था बीमार 

    दंपती काफी समय से बीमार चल रहा था। इलाज में लाभ नहीं होने पर डॉक्टरों ने एसआइवी की जांच करने की सलाह दी। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में दंपती सहित उसकी बेटी का एड्स परीक्षण किया गया। जांच में तीनों ही एड्स से ग्रसित पाए गए हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि एड्स का इलाज कराएं यह लाइलाज बीमारी है मगर दवाओं के जरिए कुछ सालों तक इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। परिवार रिपोर्ट लेकर घर पहुंचा तो गांव में जानकारी हुई जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

    साढे़ चार साल में चार गुना बढ़े एड्स रोगी

    मुरादाबाद मंडल के 2011 लोग मौत के शिकंजे में फंस गए हैं। संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही कि मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल जिलों में साढ़े चार साल में एड्स रोगियों की संख्या चार गुना हो गई। इनमें से एक हजार से ज्यादा मरीज मुरादाबाद जिले के हैं। अमरोहा और रामपुर में एड्स के रोगियों की संख्या में ज्यादा फर्क नहीं। सम्भल में रोगी इन दोनों जिलों से कम हैं। मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में 300 से ज्यादा एड्स रोगी हैं। एड्स की शिकार दो मासूम बेटियां तो मौत के मुहाने पर खड़ी हैं। 20 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें टीबी के साथ एड्स भी है। समाजसेवी संस्थाओं ने भी इस पर मजबूती से काम नहीं किया। यही वजह है कि मरीजों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। 

    एडिशनल सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने कहा है कि बिलारी के गांव में परिवार के तीन लोगों में एड्स की पुष्टि हुई है। परिवार के लोगों को समझाया जा रहा है। वह समाज से अलग नहीं हैं। उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

    यह बरतें सावधानी

    -खून की जांच कराते समय नई सीङ्क्षरज लगवाएं 

    -संक्रमिक सुई से दूर रहे। 

    -अवैध संबंध स्थापित नहीं करें 

    शेविंग कराने से पहले ब्लेड बदलें