Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की तैयारियों में जुटे थे घरवाले, गहने-पैसे और लड़की को लेकर फरार हुआ लड़का

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 03:31 PM (IST)

    मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में एक युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया। युवती के परिजन उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे और 4 अक्टूबर को शादी होनी थी। पुलिस ने आरोपी देवानंद गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के घर में शादी के लिए नकदी और गहने भी रखे हुए थे।

    Hero Image
    आभूषण और नकदी सहित युवती को साथ ले गया युवक। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, कांठ । थाना क्षेत्र में स्वजन युवती की शादी की तैयारी में लगे थे। लगन से पहले ही युवक युवती को बहला फुसलाकर साथ ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की की होने वाली थी शादी

    छजलैट क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 26 वर्षीय पुत्री की शादी एक गांव में 4 अक्टूबर को तय की थी, 3 अक्टूबर को लगन का कार्यक्रम होना तय था। शादी की तैयारी चल रही थी, उसके घर में नकदी व सोने चांदी के आभूषण रखे थे।

    आरोप है कि मंगलवार रात देवानंद गौतम ग्राम लदावली युवती को बहला फुसला कर साथ ले गया है। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।