Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:43 PM (IST)
मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र में एक प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को घर बुलाकर फांसी लगाने की कोशिश की। प्रेमिका के शोर मचाने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को अपने घर बुलाकर फंदे पर लटक गया। प्रेमी को फंदे पर लटका देख प्रेमिका ने शोर मचा दिया। आसपास के लोगों ने उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बंगला गांव निवासी विशाल का पिछले एक वर्ष से गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात विशाल ने अपनी प्रेमिका को घर बुलाया था। इसी दौरान किसी बात पर नाराज होकर उसने कमरे में पहुंचा और फंदा बनाकर लटक गया।
प्रेमिका ने मचाया शोर
प्रेमी को फंदे पर लटका देख प्रेमिका ने शोर मचा दिया। युवक के स्वजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में युवक को फंदे से उतारा। पुलिस और स्वजन ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी। युवक का उपचार चल रहा है। अभी तक शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।