Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को खिलाया जहरीला पदार्थ, पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ दर्ज की FIR

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:04 PM (IST)

    मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता दीपा को जहर खिला दिया जिससे वह गंभीर रूप से बीमार हो गई। पीड़िता के ...और पढ़ें

    Hero Image
    दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को खिलाया जहरीला पदार्थ।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के लाइनपार में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता दीपा को जहरीला पदार्थ खिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। स्वजन ने विवाहिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा के गांव तिगरिया खादर निवासी उदल सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बेटी दीपा की शादी रवि कुमार निवासी सरस्वती धर्मशाला के पास लाइनपार के साथ की थी। शादी में लगभग 30 लाख रुपये का खर्च किया था। शादी के कुछ समय बाद ही बेटी का पति रवि कुमार, उसके पिता रामचरन और मां कमलेश ने और अधिक दहेज की मांग शुरू कर दी।

    बेटी के ससुराल वाले 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर दीपा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। दीपा की एक आठ माह की बेटी भी है। उदल सिंह का आरोप है कि रवि कुमार के किसी अन्य युवती से अवैध संबंध भी हैं, जिसका विरोध करने पर दीपा को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।

    15 जून की दोपहर लगभग 2:30 बजे बेटी दीपा को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में दीपा को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे लावारिस हालत में छोड़कर आरोपित फरार हो गए।

    प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पति रवि कुमार, ससुर रामचरन और सास कमलेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।