Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News : ट्रैफिक संचालन करने की बजाय करने लगे चेकिंग, TSI और कांस्टेबल हुए निलंबित

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:21 PM (IST)

    मुरादाबाद में यातायात व्यवस्था संभालने की जगह चेकिंग करने पर टीएसआई शनि कुमार और कांस्टेबल आकाश तोमर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। आगरा राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान एक महिला के घायल होने के बाद यह कार्रवाई हुई। महिला अपने देवर के साथ बाइक पर जा रही थी तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

    Hero Image
    बिना अनुमति के चेकिंग करने पर टीएसआइ और कांस्टेबल निलंबित। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । यातायात व्यवस्था संभालने के बजाय चेकिंग करने पर टीएसआइ शनि कुमार और कांस्टेबल आकाश तोमर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। आगरा राजमार्ग सहसपुर गांव रानी प्रीतम कुंवर स्कूल के पास ट्रैफिक संचालन करने के बजाय दोनों लोग चेकिंग में जुट गए थे। एक बाइक रोकने के चक्कर में महिला भी घायल हुई थी। जिसका उपचार अस्पताल में हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अमरपुरकाशी गांव निवासी ललिता पत्नी राजेंद्र सिंह मुरादाबाद में मरीज को देखने गई थीं। वहां से वापस आते समय देवापुरा निवासी देवर सतीश पुत्र चंद्रपाल सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अमरपुरकाशी आ रही थीं। दोपहर के समय नील बाग के पास ट्रैफिक पुलिस टीम सड़क किनारे चेकिंग कर रही थी।

    ट्रैफिक पुलिस कर्मी बाइक पर झपट पड़े

    आरोप था कि सतीश बाइक लेकर आए तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी बाइक पर झपट पड़े थे। सतीश ने बाइक रोकने की कोशिश की। इस बीच एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने हाथ आगे कर दिया। जिसकी वजह से बाइक के पीछे बैठी महिला का दुपट्टा हाथ में आ गया। इससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बाल सड़क पर जा गिरी थीं।

    इस बीच अन्य वाहन भी आ रहे थे। इनसे कुचलने से वह बाल बाल बची। घटना के बाद ललिता के सिर में गंभीर चोट लगी थी। यातायात संभालने के बजाय चेकिंग में जुटे थे। इसको लेकर एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद गंगवार की रिपोर्ट पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने टीएसआइ शनि कुमार और कांस्टेबल आकाश तोमर को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।